दूसरे दिन भी जारी रही वाहन चालकों की हड़ताल पेट्रोल प पों में लंबी कतार सड़कों पर थमे में पहिए रुक गई अधिकारियों की गाड़ियां फुटबाल लीग प्रतियोगिता में भोपाल ने बुराहनपुर को 3-0 गोल से हराया केन्द्र सरकार के नये हिट एंड रन कानून के विरोध में बस और ट्रक सहित अन्य वाहन चालकों की हड़ताल दूसरे दिन मंगलवार को जारी रही। ड्राइवरों व कंडेक्टरों ने वाहन बंद रख बस स्टैण्ड मैदान में धरना स्थल पर डटे रहे। हड़ताल का असर यात्री परिवहन व थोक मंडियों सहित पेट्रोल प पों में दिखाई दे रहा है। थोक सब्जी मंडी में सब्जी लेकर वाहन नहीं पहुंचने से सब्जियों के दाम महंगे होने से ठेला में सब्जी लेकर विक्रय करने वाले चिल्लर विक्रेता भी बिना सब्जी लिये बैरंग लौटे। पुलिस की मौजूदगी में पेट्रोल प पों में पेट्रोल प्रदाय किया जा रहा है। इस संबंध में ड्राइवर कंडक्टर युनियन के पदाधिकारियों से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि जब तक सरकार वाहन चालक विरोधी काला कानून वापस नहीं लेती तब तक हड़ताल जारी रहेगी। सरकार हमारी मांग मान लेती है तो सभी वाहन सुचारू रूप से प्रारंभ हो जाएगे। भारत सरकार के द्वारा लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सुगम यातायात हेतु दो पहिया और चार पहिए वाहन चालको के लिए कानून बनाए गए. किन्तु वाहन चालकों के द्वारा बताया जा रहा है कि यह कानून बहुत गलत है तहसील कार्यालय में पदस्थ तहसीलदार नायक तहसीलदार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के वाहनों को चला रहे ड्राइवर के द्वारा कानून वापस लेने हेतु वाहन चालकों ने गाड़ी चलाना बंद कर दिया है. शहर के मुलना स्टेडियम में खेली जा रही मध्यप्रदेश फुटबाल लीग प्रतियोगिता में २ जनवरी को लेक सिटी भोपाल व बुराहनपुर एफसी बुराहनपुर के बीच मैच खेला गया। जिसमें भोपाल ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुये बुरहानपुर को ३-० गोल से पराजित किया। इस मैच में अतिथि के रूप में भाजपा नेता गणेश अग्रवाल विनय मार्को विनय जशवानी विनोद चिजवानी राजलदास कारडा गुड्डा दुबे जिला फुटबॉल संघ सचिव सुनील यादव दिलीप राजपूत मौजूद रहे। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर के वार्ड नंबर ०४ स्थित बौद्ध बिहार में शौर्य विजय दिवस का आयोजन किया गया। जिसके तहत सुबह से लेकर देर शाम तक विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन संपन्न कराए गए। नगर के कोसमी स्थित जिला स्तरीय त्रिरत्न बौद्ध विहार में आयोजित इस शौर्य विजय दिवस भीमा कोरेगांव कार्यक्रम के तहत संघ दान ध्यान साधना परित्राण पाठ उद्बोधन भोजन दान बाहर से आए भंते जी द्वारा धर्म देशना सहित अन्य कार्यक्रम सम्पन्न कराए गए। तो वही देश के विभिन्न राज्यों व क्षेत्र से आए १३ भंते जी का स्वागत सम्मान किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत परियोजना बालाघाट ग्रामीण के तहत आंगनबाड़ी केंद्र में नूतन वर्ष एवं राजेश पाठक का जन्म दिवस आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों द्वारा सेलिब्रेट किया गया तत्पश्चात विश्व शांति जनकल्याण संस्था के संरक्षक एवं मध्य प्रदेश कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष माननीय राजेश पाठक जी यूनिफॉर्म तथा अन्य दानदाताओं के द्वारा शिक्षण सामग्री एवं अन्य आवश्यकता की वस्तुएं वितरण किया गया। जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र की प्रभारी श्रीमती मंजू खोबरागड़े द्वारा बताया गया कि राजेश पाठक द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र रोशना को गोद लिया गया है इसलिए प्रतिवर्ष अपने जन्म दिवस के अवसर पर बच्चों को यूनिफॉर्म तथा शिक्षण सामग्री का वितरण किया जाता है केन्द्र सरकार द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ड्राइवरों के लिये लाया गया काला कानून के खिलाफ चालक परिचालक संघ परिक्षेत्र चांगोटोला के द्वारा चांगोटोला थाना पहुंच थाना प्रभारी को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर काला कानून वापस लेने की मांग की गई। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि हम सभी वाहन चालक गरीब परिवार से आते है। सरकार द्वारा वाहन चालकों से दुर्घटना होने पर १० साल की सजा व ७ लाख का जुर्माना का जो कानून लाया गया है वह पूरी तरह अनुचित है। उन्होंने राष्ट्रपति से मांग की है कि इस कानून को शीघ्र वापस लिया जाए।