Jabalpur - पत्नी ने कोर्ट में लगाई रिहाई की अर्जी | EMS TV 19-Dec-2023 #jabalpurexpress #jabalpurlive #madhyapradesh मध्यप्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर की मुख्य पीठ में खंडवा की एक महिला ने अपने मौलिक अधिकारों के तहत बच्चा उत्पन्न करने वाली एक याचिका लगाई है। इस याचिका की सोमवार को सुनवाई करते हुए जस्टिस विवेक अग्रवाल ने महिला की याचिका को एडमिड करते हुए सरकार से जनवरी 2024 को रिकॉर्ड हाईकोर्ट में पेश करने को कहा है। खंडवा जिले के एक महिला जिसका पति एक के मामले में इंदौर की जेल बंद है। जबलपुर के बेलबाग पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त एक आरोपी गिरफ्तार किया है जहाँ पुलिस ने आरोपी के पास से 60 लीटर कच्ची शराब जप्त बही पुलिस ने आरोपी के विरोध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है जबलपुर की गोरखपुर पुलिस ने पिस्टल खोंसे खडे एक आरोपी को गिरफ्तार किया जहां आरोपी से एक देशी पिस्टल और दो कारतूस जप्त किये है जहाँ पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज कर मामला जांच में लिया जबलपुर के संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने सोने चांदी के जेवर एवं नगदी चुरा ले गए जहां पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जहां शुरू कर दि जहां धनवंती नगर चौकी प्रभारी विनोद पाठक ने जानकारी देते हुए बताया है कि तेजलाल डेहरिया निवासी एलआईजी 36 धनवंतरीनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सहायक यंत्री पद से रिटायर है उसकी पत्नी की तबियत अचानक खराब होने से सभी लोग जबलपुर अस्पताल इलाज हेतु लेकर गये नरसिँहपुर जिले के गोटेगांव में पिछले दिनों काजोल साहू नामक युवती की एक मनचले ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद से साहू समाज आक्रोषित है. अखिल भारतीय तैलिय साहू महासभा की महिलाओ ने जबलपुर में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा और पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय देने और आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है #jabalpurexpress #jabalpurlive #madhyapradesh #supremecourtofindia #jabalpurcourt