डाक मतपत्र पेटी खोलने का मामला एसडीएम नपे अब किसकी बारी? लापरवाही या षडयंत्र डाक मतपत्र के शॉटिंग में लगे सभी कर्मचारियों की सीडीआर व कॉल डिटेल की हो जांच जागपुर गोंगलई और मोती गार्डन से पॉलीटेकनिक तक होगी नो इंट्री २७ तारीख को एसडीएम कार्यालय बालाघाट में अस्थाई बने स्ट्रांग रूप में डाक मत पत्रों की सील तोड़े जाने और उसमें रखे विधानसभावार बंडल बनाये जाने के मामले में अब एसडीएम बालाघाट को भी निलंबित कर दिया है। इस मामले में अभी तक दो अधिकारियों को निलंबित किया जा चुका है। इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने मु य चुनाव आयुक्त नई दिल्ली में मुलाकात कर इस मामले की शिकायत की। अब ऐसा माना जा रहा है कि इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर पर भी कार्यवाही हो सकती है। वहीं दूसरी ओर बालाघाट विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी अजय विशाल बिसेन ने बालाघाट क्षेत्र के डाक मत पत्रों की जांच करने की मांग उठाई है। अब एक ही सवाल उठता है कि यह सारी कार्यवाही लापरवाहीपूर्वक की गई या किसी षडयंत्र को अंजाम दिया जा रहा था यह जांच का प्रश्न है। डाक मतपत्रों में की गई छेड़छाड़ व हेरा-फेरी के मामले में डाम मतपत्र के नोडल अधिकारी तहसीलदार हि मतसिंह व बालाघाट रिटर्निग अधिकारी एसडीएम गोपाल सोनी को निर्वाचन आयोग द्वारा निलंबन की कार्यवाही की गई लेकिन इन सबके लिये मु य रूप से जि मेदार जिला निर्वाचन अधिकारी के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही नहीं की जा रही है। इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा को भी निलंबित कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाये। उक्त बातें बालाघाट विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी अजेय विशाल बिसेन ने २९ नव बर को पत्रकारों से चर्चा में कहीं उन्होंने कहा कि २७ नव बर को स्ट्रांग रूम को १.३० बजे समय से पूर्व खोलकर डाक मतपत्र को बदल दिया गया है। डाक मतपत्रों में हुई गड़बड़ी के चलते तहसीलदार व एसडीएम पर निलंबन की कार्यवाही कर प्रशासन द्वारा भी स्वीकार किया गया है। विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत 3 दिसम्बर को मतों की गणना स्थानीय पालिटेक्निक महाविद्यालय में बनाये गये मतगणना स्थल पर होगी। मतगणना की तैयारियों के संबंध में गत दिवस मंगलवार को अपर कलेक्टर ओपी सनोडिया द्वारा समस्त नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से पार्किंग व्यवस्था और मतगणना के लिये लगाये जाने वाले अधिकारी कर्मचारियों के भोजन पानी और उनके प्रवेश पत्र के विषय में चर्चा की गई। परिवहन व पुलिस विभाग द्वारा मतगणना स्थल का यातायात व पार्किंग प्लान तैयार किया गया। 3 दिसम्बर को पॉलिटेक्निक महाविद्यालय की ओर जाने वाले मोती गार्डन चौक से आम जनता के लिये आवागमन पूर्णत बंद रहेगा। बुधवार को शासकीय मॉडल स्कूल बिरसा में लेफ्टिनेंट कर्नल एम रविचंद्रन की गरिमामयी उपस्थिति में बालाघाट की जूनियर डिवीजन.जूनियर विंग्स यूनिट एवं कार्यालय का शुभारंभ किया गया। लेफ्टिनेंट कर्नल एम रविचंद्रन ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय सेना में सेवा एवं कैरियर संबंधी मार्गदर्शन दिया जिसके लिए विद्यार्थी भी उत्साहित दिखे। उन्होंने सभी कैडेट्स एनसीसी के महत्त्व अनुशासन एवं नियमों तथा उनके लाभ से भी परिचय कराया। नक्सल प्रभावित दूरगम्य बिरसा तहसील में शासकीय मॉडल स्कूल बिरसा को प्राप्त हुई इस उपलब्धि के शुभ अवसर पर शासकीय उत्कृष्ट विण् बिरसा की प्राचार्य श्रीमती लीना स्टीफन एवं शासकीय कन्या उ मावि बिरसा की प्राचार्य श्रीमती रमा कनेरे ने भी उपस्थित होकर विद्यालय की इस उपलब्धि हेतु शुभकामनाएं देते हुए सभी विद्यार्थियों को आगामी परीक्षाओं एवं स्वास्थ्य संबधी मार्गदर्शन प्रदान किया।