1. बंद पड़े सिग्नल मनमाने ढंग से चल रहा यातायात यातायात व्यवस्था को लेकर यातायात पुलिस सुस्त नजर आ रही है महीनों से बंद पड़े सिग्नलो का अब तक मेंटेनेंस नहीं हो पाया है। बंद सिग्नलों में ही दशहरा दीवाली जैसे त्यौहार निकल गए परंतु जिम्मेदारों ने अब तक इसकी सुध नहीं ली। कहीं सिग्नल महीनों से बंद है तो कहीं सिग्नल आधे अधूरे चल रहे हैं। महीनो से बंद पड़े सिग्नल को लेकर अब लोगों में आक्रोश है। यातायात थाने के सामने का ही सिग्नल महीनों से बंद पड़ा है वही सत्कार और मानसरोवर के सिग्नल में भी लाइटे और टाइमर बंद हैं। जिस कारण से लोग मनमाने तरीके से वाहन चला रहे हैं। 2. परिवहन विभाग ने वसूला 3 वाहनों से 12400 रूपये जुर्माना कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज कुमार तेहनगुरिया द्वारा अपने जाँच दल के साथ छिंदवाड़ा जिले के विभिन्न मार्गों पर नियमित रूप से जाँच अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में आज परिवहन विभाग द्वारा जिले के परासिया-उमरेठ मार्ग पर जाँच दल द्वारा पहुंचकर सभी वाहनों की बारीकी से जाँच की गईं जिसमें सारणी-दमुआ मार्ग पर बस संचालक द्वारा यात्रियों से बलपूर्वक अधिक किराया लेने और क्षमता से अधिक सवारी बसों मे बैठाया जाना वाहनों में किराया सूची नहीं लगी पाये जाने की मिल रही लिखित शिकायतों व सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को देखते हुए परिवहन जांच दल द्वारा सवारी बसों सहित अन्य सभी छोटे-बड़े वाहनों की फिटनेस संबंधी बारीकी से जाँच की गई। जिन वाहन संचालकों द्वारा मध्यप्रदेश मोटरयान अधिनियम का उल्लंघन पाया गया उन वाहनों पर तत्काल चालानी करते हुए लगभग 3 वाहनों से 12400 रूपये जुर्माना लिया गया। 3. गायों की सेवा कर मनाई गोपाष्टमी संस्कृत पुस्तकोंन्नति सभा द्वारा संचालित संत आशाराम गौशाला खजरी में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी गोपाष्टमी पर्व हर्षोउल्लास से मनाया गया। जिसमे सैकड़ों साधक भक्तों के अलावा आसपास के जिलों के पशुपालक और कृषकों ने सभी गायों की पूजा अर्चना कर उनको गुड़ रोटी दलिया और चारा खिलाया। 4. शुभ मुहूर्त पर शुरू हुई मंडी में नीलामी प्रक्रिया त्योहारों व चुनाव के चलते मंडी बंद रहने के बाद सोमवार से किसान अपनी उपज लेकर मंडी पहुंचे। सुबह 9: 30 मिनट पर पंडित द्वारा गणेश व लक्ष्मी जी की पूजा एवं मंत्रोच्चार के उपरांत शंख की ध्वनि के साथ नीलामी कार्य का शुभ मुहूर्त किया। जिसमे 1 किलो मूंग 1 लाख 21 हजार 111 रुपये प्रति किलो की दर पर बिकी। जिसे पंचवटी ट्रेडर्स ने खरीदा। लगभग दस दिनों बाद मंडी खुलने से मक्के की आवक 50 से 60 हजार क्विंटल दर्ज की गयी। जिसकी मुहूर्त बोली 2111 में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में व्यापारी हमाल एवं किसान उपस्थित थे। व्यापारी संघ के आशुतोष डागा ने बताया है कि हर साल दीपावली के बाद मुहूर्त खरीदी की जाती है जिसमें पहली बोली नीलामी से होती है उसे व्यापारी ऊंचे दामों में खरीदते हैं। सालों से यही परंपरा चली आ रही है। 5. कलेक्टर एसपी ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण मतदान के बाद सभी ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में जमा कर स्ट्रांग रूमो को सील कर दिया गया है कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प एसपी विनायक वर्मा द्वारा शासकीय पीजी कॉलेज में बनाए गए विधानसभावार स्ट्रांग रूमों एवं परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था देखी गई। 6. बाज़ार में मैथी के दाम कम तो रुला रही प्याज सर्द मौसम आते ही सब्जियाें की डिमांड भी बढ़ी है। लाेकल हरी सब्जियाें की आवक बढ़ने से भावाें में गिरावट आई है। जहां कुछ दिनों पहले तक हरी सब्जियां में महंगाई थी। अब धीरे धीरे कम होते नज़र आ रही है। यदि प्याज की बात की जाए तो अब भी लोगो के रसोईघर से दूर नज़र आ रही है जिसके दाम 80 रुपए किलो बाजार में वही चना भाजी 100 रुपए किलो बिक रही है। कुछ सीजनल सभी हरी सब्जियाें के भाव 40 रुपए प्रति किलाे से कम हैं। सर्दी के माैसम में हरी सब्जियां सस्ती हाेने से डिमांड भी बढ़ी है। आने वाले दिनाें में हरी सब्जियां और सस्ती हाेने की संभावना जताई जा रही है। 7. श्री सहस्रबाहु जयंती पर छात्रों को किया सम्मानित ताम्रकार समाज छिंदवाड़ा द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान श्री सहस्रबाहु महाराज की जयंती हर्षोल्लास व भव्यता से मनाई गई इस अवसर पर अनिल ताम्रकार द्वारा प्रतिवर्ष कक्षा 10 वीं व 12 वीं के टॉपर बच्चों को सरस्वती पुरस्कार प्रदान किया जाता है। जिसमें 1100 रुपये के नगद पुरस्कार की राशि के साथ एक ट्रॉफी व प्रशस्तिपत्र दिया जाता है। इस वर्ष भी सरस्वती पुरुस्कार कक्षा 10 वीं टॉपर छात्रा कु. सिद्धि पिता रवींद्र रत्नाकर निवासी न्यूटन तथा कक्षा 12 वीं की टॉपर छात्रा कु. सिद्धि पिता कीर्ति कुमार ताम्रकार पुरुस्कार को प्रदान किया गया। 8. गुलाबरा में चल रही श्री शिवमहापुराण कथा गुलाबरा गली नंबर 2 में चौरसिया परिवार द्वारा श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमे कथावाचक पंडित श्रवण कुमार शास्त्री द्वारा श्रावक श्राविकाओं को शिव महापुराण का महत्व बताया जा रहा है। शिव महापुराण का आयोजन प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक किया जा रहा है। 9. अष्टांहिका पर्व का हुआ भव्य शुभारंभ आज नई आबादी गांधी गंज स्थित श्री पार्श्वनाथ जिनालय में मुमुक्षु मंडल एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के तत्वावधान में विविध अनुष्ठानों के साथ आठ दिवसीय अष्टांहिका महापर्व का भव्य शुभारंभ हुआ। श्रावकगणों द्वारा जिनबिंबो का प्रक्षालन कर जिनालय पर ध्वजारोहण किया गया एवं श्राविकाओं द्वारा मंगल कलश सहित ग्रंथराज श्री प्रवचनसार की स्थापना की गई। इस दौरान जबलपुर से आए युवा विद्धान पंडीतश अभिनव शास्त्री एवं छिंदवाड़ा के पंडीत ऋषभ शास्त्री के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जिनशासन सेवकों ने धर्म आराधना की। 10. जिला अस्पताल में मनाया एंटीबायोटिक जागरूकता सप्ताह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया की अध्यक्षता में कायाकल्प अभियान के अंतर्गत जिला चिकित्सालय के ऑडिटोरियम में एंटीबायोटिक जागरूकता सप्ताह के शुभारंभ कार्यकम के परिप्रेक्ष्य में संगोष्ठी संपन्न हुई। संगोष्ठी में एंटीबायोटिक के महत्व और उसके अधिक उपयोग से होने वाले प्रभाव के बारे में बताया गया तथा एंटीबायोटिक के दुरूपयोग को रोकने के लिये विचार व्यक्त किये गये। संगोष्ठी के दौरान सिविल सर्जन डॉ.एम.के. सोनिया आर.एम.ओ. डॉ.संजय राय नोडल अधिकारी डॉ.सुधीर शुक्ला सुमन सनोडिया अस्पताल प्रबंधक चिकित्सा अधिकारी नर्सिंग ऑफिसर और अन्य स्टॉफ उपस्थित था।