JABALPUR - द्वार द्वार मिल रहा भाजपा को जनता का आशीर्वाद | EMS TV 06-Nov-2023 सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण घर-घर भाजपा को अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है जिससे ऐसा प्रतीत होता है की निश्चित ही भाजपा कार्यकर्ताओं के परिश्रम से प्रदेश में एवं उत्तर विधानसभा में कमल खिलेगा यह बात उत्तर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अभिलाष पांडे ने विवेकानंद वार्ड एवं कमला नेहरू वार्ड में सघन जनसंपर्क के दौरान कही। जबलपुर में चुनाव आयोग व पुलिस प्रशासन की कार्यवाही से सराफा व्यापारियों में आक्रोश देखने को मिल रहा जहां सराफा एसोसिएशन जबलपुर के साथ महाकौशल और जबलपुर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स कैट जैसी व्यापारिक संस्थाएं विधानसभा चुनाव एवं मतदान का बहिष्कार करने का एलान किया है जबलपुर में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओ को जनसम्पर्क के दौरान तीन पट्टी पवार होटल के पास एक बालक लावारिश हालत में मिला है। कार्यकर्ता बालक को बस स्टैंड पुलिस चौकी लेकर पहुंचे और उसके बारे में जानकारी एकत्रित कर रहे है । बताया जाता है की उत्तर मध्य भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में भाजपा के लोग जनसंपर्क कर रहे थे। इसी दौरान पवार होटल के पास एक 10-12 साल का बच्चा लावारिश हालत में मिला। कार्यकर्ताओ का कहना है की बालक से उसके घर के बारे में पूछा गया तो वो सिर्फ इतना बता रहा है की वो दमोह का रहने वाला है और अपने फूफा के यंहा आया पर आया हुआ है। पुलिस बालक के बारे में और जानकारी जुटा रही है। जबलपुर में घरेलू गैस के व्यावसायिक कार्यो में इस्तेमाल पर खाद्य विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है। खाद्य विभाग द्वारा रविवार को पुराना बस स्टैंड के पीछे द्वारका होटल के संचालक पर घरेलु गैस के इस्तेमाल पर कार्यवाही की गयी। खाद्य विभाग के अधिकारीयों का कहना है की इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी। #jabalpurlive #jabalpurexpress #bjpnews #sarkarpatel #election2023 #expressnews