शैलेंद्र पटेल से हमारे संवाददाता राहुल मालवीय ने खास चर्चा की शैलेंद्र पटेल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में आज भी विकास कोसो दूर है नल जल योजना आज तक गांव में नहीं पहुंच पाई ओर कई गांव मे रोड नहीं है युवाओं बेरोजगार है इच्छावर विधानसभा जहा किसानों को फसल बीमा भी नहीं मिला है ऐसे कई मुद्दे है जो बीजेपी की सरकार मे काम नहीं होए तभी भाजपा के लोग बीजेपी की पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं आज भी कई ऐसे कार्य करते इच्छावर विधानसभा में भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए हैं और पिछड़ा युवा मोर्चा के जीवन सिंह वर्मा भी आज कांग्रेस में शामिल हुए वही प्रजातंत्र समाधान पार्टी के सक्रिय जिला अध्यक्ष दशरथ सिंह गुणवान उनके सभी सैकड़ो कार्यकर्ता भी आज भोपाल जाकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की उपस्थिति में आज कांग्रेस का दामन थामा #election2023 #mpnews #madhyapradeshnews #sehorenews