Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
03-Nov-2023

JABALPUR कांग्रेस प्रत्याशी लखन घनघोरिया ने बड़ी खेरमाई मंदिर में किया जनसंपर्क | EMS TV 03-Nov-2023 #jabalpurexpress #jabalpurlive #crime_news कांग्रेस के पूर्व क्षेत्र प्रत्याशी लखन घनघोरिया ने आज बड़ी खेरमाई से अपना जनसंपर्क शुरू किया जहां लखन घनघोरिया ने लोगों से मेल मुलाकात भी की जनसंपर्क करते हुए लखन घनघोरिया ने कहा कि जिस प्रकार से एक उत्साह है कांग्रेस के पक्ष में दिख रहा है और एक आक्रोश भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ है हर गली में हालात बिलकुल अलग है सच्चाई यह है कि जमीनी हकीकत शिवराज सिंह जी को शायद इस बात का मान नहीं है कि तुम्हारे पांव के नीचे जमीन नहीं है ताजुब है तुमको यकीन नहीं है प्रदेश में जनमानस उदयलित है.... जबलपुर की गोहलपुर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गोहलपुर थाना क्षेत्र के समता कॉलोनी में एक मकान में दविश देते हुए न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के मैच पर हार जीत का दाव लगा रहे दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है वहीं पुलिस ने आरोपियों को कब्जे से ₹40000 एक लैपटॉप 6 मोबाइल फोन जप्त किए हैं जहां गोहलपुर सीएसपी आरकेएस राठौर ने बताया कि समता कॉलोनी में क्राइम ब्रांच की टीम और गोहलपुर थाना पुलिस की छापा मार करवाई की गई थी जहां मोबाइल लिंक के माध्यम से न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के मैच में हार जीत का दाव लगाया जा रहा था जहां दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जबलपुर पुलिस ने शहर के कुख्यात सट्टेबाज के अड्डे पर छापा मारकर 6 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. कोतवाली थाना प्रभारी राजेश बंजारे ने जानकारी देते हुए बताया पुलिस ने शातिर सटोरिये नरेश ठाकुर के अड्डे पर दबिश देते हुए सटोरियों सहित 9 हजार रुपये जप्त किये है पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि निवाडगंज ग़ल्ला मंडी में नरेश ठाकुर अपने साथियों के साथ मिलकर सट्टा खिलवा रहा है. पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताये स्थान पर छापा मारा. नरेश ठाकुर पुलिस को देखकर भाग गया. पुलिस ने नरेश के अड्डे से हुसैन खान. प्रदीप कोरी हरिशंकर कोरी नरेश सोनकर संजू सोनू और मोहम्मद उमर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से एक सट्टा बुक सट्टा पट्टी और नगद रुपये बरामद किये है. पुलिस फरार नरेश ठाकुर कि तलाश कर रही है. जबलपुर पनागर विधानसभा से राजेश पटेल जी और कौशल्या गोटिया जी पहुंचे कलेक्ट कौशल्या गोटिया को समझाते हुए पनागर विधानसभा से परिचय वापस लिया है और सिहोरा विधानसभा से भी पर्चा वापस लाएंगे हमारे पूर्व विधायक रह चुकी है कौशल्या गोटिया जी कलेक्टिव पाहुन पूर्व मंत्री कौशल्या गोटिया के सिहोरा पनागर राजेश पटेल जी सुबह से बात कर रहे #jabalpurexpress #jabalpurlive #crime_news #mpbjp #jabalpurmuharram #rahulgandhi