Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-Nov-2023

वोटिंग से पहले गिरफ्तार हो जाएंगे कांग्रेस प्रत्याशी? कोर्ट ने वारंट किया जारी MP में कोर्ट ने मुरैना के सुमावली विधानसभा क्षेत्र से विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी (Sumawali Congress Candidate) अजब सिंह कुशवाहा (Ajab Singh Kushwaha) के खिलाफ गिफ्तारी वाकंट जारी किया है. यानी अब हो सकता है की पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर ले. खैर अब देखना होगा की अजब सिंह इसे आदेश को लेकर क्या कदम उठाते हैं. विधायक अजब सिंह कुशवाहा ने उपचुनाव के दौरान अपने ही रिश्तेदार मोहनलाल कुशवाहा से 3 लाख रुपए उधारी के तौर पर लिए थे. लेकिन समय बीत जाने के बाद भी जब पैसे वापस नहीं लौटाए और फर्जी चेक बनाकर के किसान मोहनलाल कुशवाहा को सौंप दिया जब मोहनलाल ने बैंक पहुंचकर चेक लगाया तो चेक किसी और के नाम का था. जिस अकाउंट में पैसे भी नहीं थे. यही वजह है कि चेक बाउंस हो गया. दो ट्रक में भिड़ंत के बाद लगी आग उज्जैन - उन्हेल रोड पर दो ट्रक में आमने - सामने की टक्कर के बाद आग लग गई। इस कारण उज्जैन - उन्हेल मार्ग अवरुद्ध हो गया। आग पर काबू पाया जाता इससे पहले दोनों ट्रक के आगे का भाग पूरी तरह जलकर कबाड़ हो गया। अब तक 226 करोड़ की नकदी शराब फ्रीबीज जब्त आचार संहिता लागू होने के बाद मप्र की 230 विधानसभा सीटों में जांच के लिए बनाई संयुक्त टीमों ने 226 करोड़ 13 लाख 37 हजार 636 रुपए की जब्ती की है। 9 अक्टूबर को आचार संहिता लागू होने के बाद 25 करोड़ 5 लाख 33 हजार 864 रुपए की नकद राशि के तौर पर जब्त हुए हैं। जिसे परिवहन किए जाने के दौरान ले जाने वाले उसका हिसाब नहीं दे पाए। इस बार भी ऐसा ही ट्रेंड रहने का अनुमान मध्यप्रदेश में नवंबर में गुलाबी ठंड का असर रहता है। अमूमन 15 से 20 नवंबर के बीच ही पारे में गिरावट होने लगती है। ग्वालियर जबलपुर पचमढ़ी नौगांव मलांजखंड समेत कई शहरों में पारा 8 डिग्री तक पहुंच जाता है जबकि भोपाल-इंदौर में पारा 10 से 11 डिग्री के बीच रहता है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो इस बार भी ऐसा ही ट्रेंड रहने का अनुमान है।