1. इस बार मध्यप्रदेश में तीन दीवाली मनाएंगे : अमित शाह जुन्नारदेव के नेहरू स्टेडियम में शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विशाल आमसभा को संबोधित किया। उन्होंने छिंदवाड़ा जिले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भी निशाना साधा। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस बार मध्यप्रदेश में तीन दीवाली मनाई जाएगी। पहली दीवाली दीपावली के दिन होगी दूसरी दीपावली भाजपा सरकार बनने पर मनाई जाएगी और तीसरी दीवाली अयोध्या में रामलला की स्थापना पर होगी। उन्होंने कहा कि राहुल बाबा केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद कहते थे कि मंदिर वही बनाएंगे लेकिन तिथि नहीं बताएंगे लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने अब राम मंदिर बना दी है और अब मंदिर में स्थापना की तिथि 22 जनवरी बता भी दी है। 2. हरिनाम सप्ताह में सांसद नकुलनाथ ने किया गोविन्दा जाप आज जिले के सांसद नकुलनाथ ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज सौंसर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेरड़ी एवं खैरीतायगांव में ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन अखण्ड हरिनाम सप्ता में उपस्थित होकर ईष्ट देव विट्ठल-रूकमणि की पूजा अर्चना कर सभी की सुख-शांति व समृद्धि की कामना की व मंदिर परिसर में जारी अखण्ड हरिनाम कीर्तन में गोविन्दा-गोविन्दा का जाप भी किया। इस अवसर पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये सांसद ने विधायक के रूप में विजय चौरे के पक्ष में मतदान कर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को दोबारा से मुख्यमंत्री बनने क़ी अपील क़ी तथा प्रदेश में कमलनाथ की सरकार बनने पर फिर से दिये गये सारे वचन पूरे किये जाने की गारन्टी भी दी। 3. दशा-दिशा और सरकार तीनों बदलेंगे हम - प्रियानाथ कांग्रेस नेत्री प्रिया नकुलनाथ ने मोहखेड़ विकासखण्ड के ग्राम उमरानाला हिवरा व गोरखपुर में आयोजित महिला सभा ली सभा में प्रिया ने कहा कि वे कोई नेता नहीं बल्कि छिन्दवाड़ा की बहू है बेटी है और वे इस अधिकार से बार-बार उनके बीच आयेंगी। प्रिया नाथ ने कहा कि नाथ परिवार हमेशा अपने छिन्दवाड़ा को प्रदेश में आगे रखने के लिये प्रयासरत रहता है इस अवसर पर प्रियानाथ ने सभी से आग्रह किया कि 17 नवम्बर को कांग्रेस के पक्ष में शत-प्रतिशत मतदान कर 18 नवम्बर को कमलनाथ जी के जन्म दिवस पर उन्हें ऐतिहासिक जीत का यादगार उपहार दें। 4. जनसम्पर्क में जुटे भाजपा प्रत्याशी बंटी साहू छिंदवाड़ा भाजपा विधानसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू द्वारा लगातार जनसम्पर्क किया जा रहा है इसी क्रम में आज रामगढ़ी क्षेत्र में उन्होंने अपना जनसम्पर्क किया जिसमें आसपास के ग्रामीण अंचल में भी समर्थकों के साथ में आमजन लोगों से आशीर्वाद मांगा और विजयी बनाने की अपील की। 5. रोटरी क्लब के प्रयासों से बच्चो के चेहरे में आयी मुस्कान रोटरी क्लब छिंदवाड़ा द्वारा पाढर चिकित्सालय बैतूल के सहयोग से निशुल्क कटे फटे होठ एवं तालू की सर्जरी हेतु निशुल्क जांच शिविर का आयोजन आरोग्य हॉस्पिटल परासिया रोड छिंदवाड़ा में किया गया था जिसमे जांच के पश्चात 21बच्चो को सर्जरी हेतु चयनित किया गया था। इसी क्रम में आज रोटरी क्लब छिंदवाड़ा द्वारा चयनित कटे फटे होठ एवं तालू के आपरेशन हेतु आरोग्य हॉस्पिटल छिंदवाड़ा से 21 बच्चो को पाढर चिकित्सालय बैतूल विशेष वाहन से रवाना किया गया। 6. ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट किए बैठक सम्पन्न ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के द्वारा आज 56 भोग रेस्टोरेंट में वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित हुए। बैठक के दौरान कमेटी द्वारा सहमति जताई गई कि सरकार से विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी। 7. धूम धाम से मनाई वाल्मीकि जयंती महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर आज वाल्मीकि समाज द्वारा बाल्मिकी गुरुद्वारे से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जो विभिन्न मार्गो से होते हुए वापस गुरद्वारे पहुंची इस अवसर पर बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु एवं महिलाये उपस्थित रही। 8. बाबा मोहम्मद हनीफ शाह का उर्स में कव्वाली का आयोजन आज छिंदवाड़ा के परासिया रोड पर स्थित बाबा मोहम्मद हनीफ शाह का 33 व सालाना उर्स के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में अकीदमंदो की भीड़ उमड पड़ी आयोजन कर्ता ने बताया क़ी रविवार को देर रात कव्वाली का शानदार आयोजन किया जाएगा। 9. शरद पूर्णिमा पर सांई मंदिर में हुआ आयोजन शिर्डी सांई मंदिर विवेकानंद कालोनी में सच्चिदानंद सेवा समिति द्वारा शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमे नगर के संगीत विद्यालयों द्वारा सुमधुर संगीत संध्या का आयोजन किया गया है। वही शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर दुग्ध प्रसाद विशेष रूप से तैयार कर चंद्रमा की किरणों मध्य रात्रि में भक्तों को वितरित किया जायेगा। 10. शगुन एग्जिबिशन दो दिनों के लिए आपके शहर में आज शगुन एग्जिबिशन का देव होटल में शुभारंभ हुआ। शगुन एग्जिबिशन 9 वर्षों से नगर में आयोजित किया जा रहा है। शगुन एग्जीबिशन अपने आप में एक यूनिक किस्म की प्रदर्शनी है जिसमें शहर वासियों को संपूर्ण शॉपिंग की रेंज एक छत के नीचे मिलती है एग्जीबिशन जिले का सबसे बड़ा ज्वेलरी एवं फैशन एग्जिबिशन बन गया है जिसमें ग्राहकों को लेटेस्ट फैशन की डिजाइनर ज्वेलरी आसानी से मिल जाती है जिसमें फैशनेबल साड़ी डिजाइनर लहंगे आर्ट एंड क्राफ्ट डिज़ाइनर ज्वेलरी आदि वैरायटी एग्जीबिशन में उपलब्ध है। बता दें कि शगुन एग्जीबिशन के मीडिया पार्टनर जबलपुर एक्सप्रेस का EMS टीवी है।