Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
26-Oct-2023

बेटी की जगह मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने भरा नामांकन निगरानी दल ने जब्त किये १२ लाख ५० हजार पुलिस की विशेष कॉम्बिंग गश्त में ९६ वारण्टी गिरफ्तार बालाघाट विधानसभा क्षेत्र से पार्टी द्वारा मौसम हरिनखेड़े को प्रत्याशी घोषित किया गया था। लेकिन २६ अक्टूबर को बेटी की जगह केबिनेट मंत्री नामांकन दाखिल करने से लोगों में चर्चाओं का दौर गरम रहा इस दौरान मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि बेटी मौसम यहां नहीं है उसके आने के बाद एक और नामांकन जमा किया जाएंगा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से नामांकन फार्म जमा किया गया है प्रत्याशी बनाना नहीं बनाना पार्टी का निर्णय मान्य होगा। बालाघाट विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर चुनाव को प्रभावित करने वाले हर एक कारणों पर बढ़ी मुस्तैदी के साथ निगरानी दल कार्यवाही में जुटे हुए है बुधवार शाम को कंजई चैक पोस्ट पर एक बड़ी कार्यवाही की गई। धारना बरघाट से वारासिवनी की ओर आ रहे एक बोलेरो वाहन की जांच से १२ लाख ५० हजार नगद रुपये जब्त किए गए है। बालाघाट रिटर्निंग अधिकारी गोपाल सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम करीब ५ बजे चेक पोस्ट से गुजरने वाले वाहन की सूक्ष्मता से जांच की गई। वाहन क्रमांक एमपी ५०.सी.९७५७ से वाहन चालक की सीट के पीछे से राशि जब्त की गई। बालाघाट एसपी समीर सौरभ के निर्देशन और एएसपी विजय डावर के सक्रिय मार्गदर्शन में बुधवार की रात को पुलिस द्वारा जिले में विशेष कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाया गया। इस अभियान में ६ अधिकारियों के अलावा समस्त थाना प्रभारी स्वयं क्षेत्र में जाकर थाने के बल के साथ कार्यवाही की। पुलिस विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार थाना क्षेत्र में छुपे हुए जिलाबदर गुण्डे एवं निगरानी बदमाशों की चेकिंग सहित स्थाई फरारी एवं गिरफ्तारी वारण्ट को तामील कराने का प्रयास किया गया है। आगामी विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा सतर्कता बरती जा रही है। आदिशक्ति मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला बुधवार को देर रात्रि तक चलता रहा। शहर के उपनगरीय क्षेत्र बूढ़ी जोड़ा महुआ में विराजित मातारानी की प्रतिमा विसर्जन के लिये डीजे व बैण्ड की धुनों के साथ धूमधाम से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान छोटा ताज बाग नागपुर से पहुंचे भोंसले अखाड़ा की महिलाओं ने लठ व तलवार बाजी की एक से बढक़र एक कलाबाजी प्रस्तुत किया। जन जागृति सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति बग़ीचाटोला लामता में विराजित माँ जगत जननी को पूरे नवरात्रि के १० दिन भाव भक्ति से पूजा अर्चना कर आज माँ को गंगा धाम विसर्जित करने के लिए पूरे नियम पूर्वक पूजा अर्चना करके प्रतिमा को पंडाल से निकाला गया ग्रामीणजनों ने माँ जगत जननी को नम आंखों से बिदाई की इसके बाद माता के भक्तों ने डी जे के धुन में जमकर थिरके माँ की शोभा यात्रा के लिए बग़ीचाटोला से निकाल कर लामता बस स्टैंड होते हुए लामता नगर भ्रमण कर गंगा धाम के रवाना हुई । पति.पत्नी के बीच आपसी वाद विवाद के मामले आए दिन सामने आते ही रहते है लेकिन इस बार नया मामला सामने आया हैए जहां पति को पत्नी व उसके मित्र से जान का खतरा है। ऐसा शिकायत पति ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर की है। की गई शिकायत में स्पष्ट तौर पर उल्लेख किया गया है कि जिस तरह से उसकी रैकी व पीछा किया जा रहा है ऐसे में कभी उसके साथ कुछ भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है और इसके लिए सीधे तौर पर पत्नी व उसका मित्र जिम्मेदार रहेगा।