क्षेत्रीय
MP में भाजपा को बड़ा झटका!पूर्व मंत्री ने दिया इस्तीफा | EMS TV 23-Oct-2023 #mpbreakingnews #bjpnews #madhyapradeshnews पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह ने भाजपा के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। मध्यप्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके रुस्तम ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) जॉइन की है। रुस्तम सिंह के बेटे राकेश सिंह मुरैना से बसपा प्रत्याशी हैं।भाजपा ने यहां से रघुराज कंषाना को मौका दिया है। कंषाना 2018 के चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने थे। सिंधिया के साथ उन्होंने BJP जॉइन की थी। उपचुनाव में कांग्रेस के राकेश मावई से हार का सामना करना पड़ा था। #mpbreakingnews #bjpnews #madhyapradeshnews #election2023 #मध्यप्रदेश_विधानसभा_चुनाव