Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
22-Oct-2023

मातारानी के सभी रुपों के समक्ष मतदाताओं ने ली शपथ चेनाली का मार्केटिंग आईडिया किसानों की आय करेगी दोगुनी अष्टमी पर्व पर मातारानी को चढ़ाई अठवाई जिला निर्वाचन अधिकारी ड़ॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने रविवार को बैहर के उत्कृष्ठ मैदान पर बैहर मातारानी की 251 प्रतिमाओं के समक्ष मतदाताओं को शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि मतदान के दिन आपके घर मतदान पर्ची नही पहुचे तो भी आप मतदाता सूची में नाम होने पर अपनी पहचान के किसी भी दस्तावेज से पहचान दिखा कर मतदान कर सकते है। डीईओ ड़ॉ. मिश्रा ने यह बात स्थानीय निर्वाचन का उदाहरण देते हुए कही की उन्होंने एक माता को मतदान के दिन काम करते हुए देख पूछा तो माता ने बताया था कि उनकी मतदान पर्ची नही मिली। इसी बात पर उन्होंने मतदाताओं से कहा कि मतदान के लिए पर्ची होना अनिवार्य नही है। मतदाता सूची में नाम होना अनिवार्य है। गोंदिया जिले के गोरेगांव से प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा हासिल करने के बाद गोंदिया से ग्रेजुएशन करके नागपुर में एमबीए करने वाली चेनाली ने बिजनेस सेक्टर को ही अपना भविष्य मानकर कैरियर की शुरूआत की। इस दौरान तीन प्रकार के नेट क्वालीफाई करने के बाद बिजनेस को अपना प्रोफेशनल बनाते हुए फॉरेन यूनिवर्सिटी में बतौर स्कॉलर बिजनेस की बारीकियों को सीखने इन्हें इंडिया से यूके का रूख किया। चेनाली विशाल बिसेन ने रविवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुये अपने इस बिजनेस व जी-२० तक पहुंचने के बारे में जानकारी दी। शारदेय नवरात्रि पर्व पर पूरे नौ दिनों तक मातारानी के नौ स्वरूपों की अलग-अलग दिन पूरी श्रद्धा व आस्था के साथ आराधना और उपासना की जाती है। २२ अक्टूबर को नवरात्रा की अष्टमी के दिन मां महागौरी की विधि-विधान से मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की गई। मातारानी का उपवास रखने वाले भक्तों द्वारा मातारानी को खीर पुड़ी हलवा चना का भोग लगाकर अठवाई चढ़ाई गई व नौ देवियों के रूप में नौ कन्याओं को बुलाकर उनके चरण पखारकर कन्याओं का पूजन कर कन्याभोज कराया गया और देवी स्वरूपा कन्याओं को उपहार देकर उनका आर्शीवाद लिया गया। शहर मुख्यालय स्थित गर्रा छोटे पुल वैनगंगा नदी में शनिवार को दोपहर में पानी में डूबे करीब १५ वर्षीय बालक का शव दूसरे दिन रविवार को करीब १२.१५ बजे पानी से बाहर निकाल लिया गया। मृतक वार्ड नंबर ६ बैहर चौकी निवासी लावांश पिता विनोद मात्रे के शव का कोतवाली पुलिस ने पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।