अंर्तराज्यीय सीमा नाके से करीब 04 लाख रुपये नकद जब्त शहर की सडक़ो मे दिखने लगे भ्रष्ट्ररचार के दाग मंत्री रामकिशोर के समर्थन में केन्द्रीय मंत्री की हुई आमसभा बालाघाट 20 अक्टूबर 23ध् विधामसभा आम निर्वाचन.2023 की आचार संहिता 9 अक्टूबर से लागू हो चुकी है। आचार संहिता के बाद से ही अंतरराज्यीय बॉर्डर और जिला सीमाओं पर एफएसटी तथा एसएसटी दलों द्वारा सघन जांच की जा रही है। ऐसी ही जांच के दौरान मप्र.महाराष्ट्र सीमा स्थित रजेगांव नाका में चेकिंग के दौरान एसएसटी दल के वीरेंद्र मरकाम ने शुक्रवार को एक वाहन से 3 लाख 97 हजार रुपये जब्त गए। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि आरटीओ और पुलिस की मौजूदगी में हुई जांच में वाहन में सवार गजानंद श्रीराम राहंगडाले पंवार उम्र 44 लिमाटी तहसील गोरेगांव गोंदियाए हितेंद्र नेतराम बिसेन पंवार चोपा के चांगोटोला जिला गोंदिया और वाहन चालक व मालिक लांजेवार सुरेश कटंगी विजयनगर गोंदिया के पास से 3 लाख 97 हजार रुपये पक?े गए। एसएसटी व पुलिस द्वारा मौके पर पंचनामा बनाया गया। एक कहावत आपने सुना होगा कि चार दिन की चांदनी बाकी अंधेरी रात वाली कहावत बिल्कुल शहर की सडक़ो पर चरितार्थ होती हुई नजर आ रही है। क्योकि आम्बेडकर चौक से सिविल लाईन तक मार्ग विगत वर्ष बनने के बाद भी यह मार्ग पर आज बड़े बड़े गढ्ढे हो जाने से पीडब्लू विभाग के द्वारा जगह जगह डामरीकरण कर लीपापोती करने का काम किया जा रहा है। जिसेे देखकर एैसा लग रहा है कि मानो शहर की सडक़ पर भ्रष्ट्राचार का दाग लगते हु नजर आ रहा है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में प्रत्याशियों को लेकर फूट रहे विरोध व नाराजगी को मिटाने व डेमेज कंट्रोल करने के लिये पार्टी के कद्दावर नेताओं को क्षेत्र में भेजा रहा है। इसी कड़ी में केन्द्रीय मंत्री प्रहलादसिंह पटेल का परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के हट्टा व वारासिवनी क्षेत्र के डोंगरमाली में शुक्रवार को आगमन हुआ। केन्द्रीय मंत्री हेलीकाप्टर से हट्टा पहुंचे। जहां हेलीपेड पर राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उनकी अगवानी करते हुये स्वागत किया। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि हम इस क्षेत्र में है यहां विरासत भी है विकास भी है और नौजवान उ मीद्वार भी है। मैं यहां सांसद रहा हूं लेकिन उस समय जो भय व आतंक के कारण कार्य नहीं हो सका वह सारे काम पूरे किये है। मेरा पक्का यकीन है कि हम भय मुक्त समाज के साथ विकास के रास्ते पर है। . प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में गोंगपा व बसपा का गठबंधन हो गया है। लेकिन गोंगपा व कांग्रेस द्वारा आदिवासी के हितों को ध्यान में रखकर कार्य नहीं किये जाने से सर्व आदिवासी समाज ने भी बालाघाट के ६ विधानसभा क्षेत्र में से बालाघाट लांजी बैहर में अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारने का निर्णय लिया है। सर्व आदिवासी समाज की जिला कोर कमेटी की बैठक शुक्रवार की दोपहर शहर के मोतीगार्डन में आयोजित हुई। इस दौरान सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष भुवनसिंह कोर्राम ने पत्रकारों से चर्चा में उक्त जानकारी देते हुये कहा कि विधानसभा चुनाव में किस पार्टी व प्रत्याशी को समर्थन देना है उस पर भी विचार विमर्श किया गया। अमर वीरांगनाओं के शौर्य एवं पराक्रम की गाथा को लेकर शक्ति की भक्ति व पूजा आराधना का पर्व नवरात्रि के अवसर पर विश्व हिन्दु परिषद दुर्गावाहिनी एवं मातृशक्ति द्वारा शुक्रवार को स्थानीय गव्र्हमेंट स्कूल मैदान में दोपहर ३ बजे से शस्त्र पूजन किया गया। स्कूल मैदान से शहर में शक्ति जागरण यात्रा निकाली गई। यात्रा में शामिल मातृ शक्तियों ने हाथ में भगवा ध्वज लेकर पैदल चलते हुये भारत माता की जयघोष के साथ भारतमाता व राष्ट्र की सुरक्षा के लिये एकजुट होने का संदेश दिया। लांजी क्षेत्र के लांजी आमगांव मार्ग पर स्थित कलार भवन में कांग्रेसियों का हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन..सम्मेलन में सैकड़ो कार्यकर्ता हुए शामिल हिना कावरे ने कार्यकर्ताओ को दिए दिशा निर्देश.. उसी बीच भारतीय जनता पार्टी को लिया अड़े हाथ लेते हुए कहा झूठ बोलती है भाजपा..रमेश भटेरे कहते हैं कि भाजपा मेरी मां है मैं इसी पार्टी में पैदा हुआ हूं मेरा नर और फूल भारतीय जनता पार्टी में ही गड़ा है हिना कावरे ने कहां की जब रमेश भटेरे का नार और फूल बीजेपी में गड़ा है तो भाजपा पार्टी कहां से आई है.. वर्ष 2017 -18 से ग्राम पंचायत लामता में अतिक्रमण ने इतना फैल गया है कि गरीब जनों एवं शासकीय भवन बनाने के लिए शासकीय भूमि नही बची है इसी तरह खसरा नम्बर 54 सड़क मद की भूमि में चरेगाव निवासी माखनलाल रजक हेण्डपम्प मेकेनिक द्वारा अतिक्रमण कर आलीशान बिल्डिंग बनाने की शिकायत नरेश घुले द्वारा पूर्व में नायब तहसीलदार के न्यायालय में लिखित किया गया था जिसपर न्यायालय नायब तहसीलदार तेजलाल धुर्वे ने अतिक्रमण का प्रकरण दर्ज कर सुनवाई की गई ।माखनलाल रजक के पिता ने भी खसरा नम्बर 67 आबादी में लगभग 3000 हजार स्केवर फीट में कब्जा है जिसमे 10 कमरे निर्मित है तथा चरेगाव में भी शासकीय भूमि में कब्जा कर निवास मकान है इसके बावजूद शासकीय नोकरी में पदस्त है इसके बावजूद भी शासकीय भूमि में अतिक्रमण किया गया उकवा खान मे आल इंडिया फुटबॉल प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का आयोजन चल रहा है । हजारों की संख्या में दर्शक फुटबॉल टूर्नामेंट का लुफ्त उठा रहे हैं । टूर्नामेंट संरक्षक आर यू सिंग एवं खान प्रबंधक प्रशांत डकरे की अध्यक्षता में टूर्नामेंट का पहला मैच केरला पुलिस केरल एंव पंजाब यूनाइटेड जालंधर के मध्य खेला गया जिसमें केरला पुलिस केरल की टीम ने 3-0 गोल दागकर जीत हासील की । 21 अक्टूबर को तीन मैच खेले जाएंगे मैच सुबह 11:00 बजे से शुरू होंगे तहसील मुख्यालय ग्राम पंचायत किरनापुर के पोषित ग्राम सोनपुरी मे शारदेय नवरात्र पर्व बड़े ही धार्मिक आस्था एवं भक्तिभाव के साथ हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है।सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति हनुमान मंदिर सोनपुरी किरनापुर द्वारा मातारानी की मनोहारी प्रतिमा विराजित करने के पूर्व पंड़ाल को आर्कषक साज सज्जा से सुसज्जित कर मूर्ति प्रायोजक पूर्व विधायक पुष्पलता कावरे द्वारा प्रदत्त मातारानी की सुंदर एवं मनोहारी प्रतिमा स्थापना की गई।इस दौरान समिति पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा सुबह शाम पूजन अर्चन कर मा जगदम्बा की आराधना की जा रही है।वही देवी गीतों की स्वरलहरियों से समूचा माहौल भक्तिमय हो रहा है।