क्षेत्रीय
मंगलवार को कांग्रेस ने अपने वचन पत्र जारी किया। कांग्रेस के वचन पत्र जारी होने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो से सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने पत्रकार वार्ता की । उन्होंने पत्रकार वार्ता के माध्यम से कांग्रेस के वचन पत्र पर सवालिया निशान खड़े किए उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि कांग्रेस ने पिछली बार जो वचन दिए थे । उनका पूरा नहीं किया था और कांग्रेस ने आज जो वचन पत्र जारी किया है वह वचन पत्र नहीं बल्कि छल कपट झूठ और धोखे का पत्र है । वचन पत्र के नाम पर कांग्रेस फिर से झूठ की दुकान खोल रही है । और अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो फिर यह गरीब की रोटी कपड़ा और मकान छीन लेंगे ।