#bigbreakingnews #shahdol_news #rahulgandhi मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के आखिरी छोर ब्यौहारी में आज कांग्रेस की जनाक्रोश यात्रा का समापन के मौके में राहुल गांधी ने शिरकत करते हुए आमसभा को संबोधित कियादौरान राहुल ने आरएसएस और भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए जमकर फटकार लगाई है राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार फटकार लगते हुए मध्यप्रदेश में भाजपा आरएसएस की लेबोरेट्री में मारे हुए लोगो का इलाज होता हैऔऱ पैसा चोरी किया जाता है। मध्यप्रदेश में शिव जी (भगवान शिव) से चोरी तो नही की जा सकती लेकिन मध्यप्रदेश में उज्जैन के भगवान शिव (महाकाल) कॉरिडोर में शिव जी से चोरी की जाती है प्रदेश में बच्चो के स्कूल यूनिफार्म और मिड डे मील का भोजन का जो पैसा होता है उसमें चोरी की जाती हैव्यापम में 1 करोड़ युवाओं ने भविष्य को बर्बाद किया जाता है जिसमे 40 लोगो की हत्या हो जाती है। mbbs की सीट बिक जाती तो पटवारी बनने के लिए 15 लाख रुपये की रिश्वत देनी पड़ती है। मगर ये लोग वहां नही रुकते बीजेपी की लेबोरेट्री में 18सालों में 18 हज़ार किसानों ने आत्महत्या कर ली है। मंदसौर में बीजेपी की लेबोरेटरी में किसानों को गोली मारी जाती है।