Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
06-Oct-2023

शिक्षक नहीं होने से बच्चों का भविष्य अंधकारमय केबिनेट मंत्री ने पीएम आवास का हितग्राहियों को किया आवंटन विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने की अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ जिले के परसवाड़ा क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक शाला बूढ़ी हट्टा में शिक्षक नहीं होने से छात्रों का भविष्य अंधकार मय है। स्कूल में दो शिक्षक पदस्थ थे जिसमें एक शिक्षक जीवनलाल ढेकवार को निलंबित कर दिया गया है और एक अन्य शिक्षक था जिसे बीएलओ का कार्य दिया गया है जो गत दो माह से बीएलओ कार्य में लगा है। जिससे स्कूल में एक भी शिक्षक छात्रो को शिक्षण कार्य नहीं करवा रहे है। स्कूल में भोजन पकाने वाली रसोईयां बहनों द्वारा स्कूल खोलकर छात्रो को मध्यान्ह भोजन कराया जा रहा है। जिससे छात्रो के अभिभावकों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन देकर निलंबित शिक्षक जीवनलाल ढेकवार का निलंबन समाप्त कर उनकी इसी स्कूल में सेवा बहाल करने की मांग की है। केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं से जनता के जीवन को बदलने का काम किया है बेटियां बहनें और प्रदेश की जनता किसी ना किसी योजनाओं से लाभान्वित हो रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना भी इसका एक उदाहरण है। इसी क्रम में पीएम आवास शहरी के तहत जरूरतमंद हितग्राहियों को आवास का आवंटन किया जाना भी एक कड़ी है। उक्ताशय की बातें मध्यप्रदेश शासन के केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास के तहत फिल्टर प्लांट के पास वार्ड क्रण् 1 में निर्मित एएचपी श्रेणी के आवासों के आवंटन समारोह में हितग्राहियों एवं गणमान्य जनों को संबोधित करते हुए कही। मध्यप्रदेश विद्युत मंडल अभियंता संघ व म.प्र युनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्पलाइज एवं इंजीनियर्स व पॉवर इंजीनियर्स एवं एम्पलाइज एसोसिएशन द्वारा संयक्त रूप से अपनी लंबित मांगों को लेकर कार्य बंद कर म.प्र विद्युत मंडल कार्यालय के समक्ष धरना देकर अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ कर दिया गया है। इस संबंध में म.प्र विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन प्रांतीय उपाध्यक्ष आईडी पटले ने बताया कि हम काफी समय से अपनी लंबित मांगों को लेकर सरकार से लगातार आवेदन व ज्ञापन देकर सरकार से मांग कर रहे है लेकिन हमारी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे विद्युत विभाग के तीनों संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से मांगों को लेकर काम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है। जब तक सरकार विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं करती है तो हड़ताल जारी रहेगी। आगामी विधानसभा चुनाव के चलते युवाओ का रुझान कांग्रेस के तरफ बढ़ रहा है जिसमे लगातार युवा कांग्रेस में जुडक़र संघटन को मजबूत बना रहे है । बालाघाट युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष दयाल वासनिक के द्वाराएएजिला अध्यक्ष संजय उईके युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तबरेज पटेल जी की अनुशंसा पर शशांक पंचभावे को बालाघाट विधानसभा का बालाघाट ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है जिसमे युवाओ में उर्जा का संचार है एवं शशांक पंचभावे में बताया कि उनके अध्यक्ष बनने से वो संघटन को मजबूत करेंगेएओर लगातार कांग्रेस को मजबूत करने स?को में उतरकर आंदोलन से लेकर हर आयामो से खरा उतरेंगे । जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियां अब नेशनल स्तर पर सदस्यता ग्रहण करेगी। इस आशय की जानकारी कलेक्टर व बैंक प्रशासक डा. गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में देते हुए बैंक सीईओ आरसी पटले ने बताया कि पैक्स द्वारा एक्सपोर्ट और आर्गनिक विषय को लेकर नेशनल स्तर पर सदस्यता लेगी। जिसका लाभ पैक्स को मिलेगा जिसकी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इस संबंध में आवश्यक निर्देश ६ अक्टूबर को आयोजित वीसी के माध्यम से शाखा प्रबंधकों सुपरवाइजरो संस्था प्रबंधकों समिति कर्मचारियों को दी गई है। उज्जवला गैस योजना एवम लाडली बहना योजना गैस के हितग्राहियों का ग्राम पंचायत उकवा में सीधा प्रसारण महिला हितग्राहियों की उपस्तिथि में इंडेन चित्राक्ष गैस एजेंसी उकवा के द्वारा किया गया जिसमे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का लाइव किया गया एवंं महिला हितग्राहियों के खाते में गैस सब्सिडी की राशि हस्तांतरित की गई।। शासकीय महाविद्यालय लामता के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको द्वारा रैली निकाल कर ग्रामीणों को रैली के माध्यम से मतदाताओ को मतदान करने करने की पहल की स्वयं सेवकों ने मतदान जागरूकता के नारे पूरे जोश से लगाते हुए लामता ग्राम के मतदाताओं को मतदान करने हेतू प्रेरित किया सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो । उपकार्यक्रम सलाहकार एवं क्षेत्रीय निदेशक भारत सरकार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय लामता की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा का आयोजन महाविद्यालय परिसर से ग्राम पंचायत लामता तक निकाली गई अमृत कलश में 10 ग्राम पंचायत की मिट्टी और चावल को एकत्रित कर पूरे ग्राम पंचायत लामता के सचिव और जनपद सदस्य जनपद पंचायत बालाघाट के ज्ञानसिंह सैय्याम के द्वारा ग्राम पंचायत लामता क्षेत्र की माटी को नमन करते हुए अमृत कलश में एकत्रित की गई।