Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
01-Oct-2023

मुठभेड़ में मारा गया नक्सली कमलू के शव को लेने पहुंचे परिजन मोतीगार्डन परिसर में केबिनेट मंत्री कलेक्टर स्कुली छात्र छात्राओं ने की सफाई स्वच्छता का दिया संदेश महापुरूषो की प्रतिमा की साफ सफाई कर सेवा पखवाड़ा का किया समापन २९ सित बर की सुबह रूपझर थाना अन्तर्गत पुलिस चौकी सोनगुड्डा के कुंदुल-कोद्दापार जंगल क्षेत्र में हॉकफोर्स के जवानों द्वारा सर्चिग के दौरान जवानों व नक्सलियों में हुई मुठभेड़ में ईनामी नक्सली कमलू मारा गया था। पुलिस ने मृत नक्सली के शव को जिला अस्पताल के मरच्यूरी में सुरक्षित रखा गया था और उनके परिजनों को सूचना दी गई थी। कमलू के परिजन शव लेने बालाघाट पहुंचे। परिजनों ने मृतक की शिना त कमलू के रूप में की गई। पुलिस ने पु ता सुरक्षा इंतजाम के बीच नक्सली कमलू के शव का पोस्टमार्टम करवाकर विधिवत कार्यवाही कर शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया। शहर के मोती गार्डन में १ अक्टूम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर राष्ट्र पिता महात्मा गांधी को श्रंद्धांजली देने के लिए स्वच्छता ही सेवा के भाव से केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन कलेक्टर डा गिरीश कुमार मिश्रा सहित अन्य सामाजिक संगठनो के पदाधिकारी व स्कुृली छात्र छात्राओं ने साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। इसके पूर्व ही केबिनेट मंत्री श्री बिसेन ने महात्मा गांधी के चित्र का पूजा अर्चन किया और उन्होने स्कुली छात्र.छात्राओं को सम्बोधित करने के पश्चात शपथ दिलाई और सामूहिक फोटो सेशन भी किया। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान ् की अपील के जवाब में १ अक्टूबर को देशव्यापी स्वच्छता अभियान चलाया गया। बालाघाट में भी भाजयुमो द्वारा नगर में वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान के तहत १ को बस स्टेंड अंबेडकर चौक गंज हनुमान चौक सहित अन्य जगहों पर महापुरुषों की प्रतिमा की साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर राष्ट्र पिता महात्मा गांधी को श्रंद्धांजली देने के लिए स्वच्छता ही सेवा के भाव से रेलवे स्टेशन बालाघाट में जेडआरयूसी सदस्य रेलवे सलाहकार समिति सदस्य और रेलवे के विभिन्न विभागों और आरपीएफ ने स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान स्टेशन प्रबंधक कृष्णमोहन चौधरी ने बताया कि १ अक्टूम्बर की सुबह 10 बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रेल मंत्रालय के निर्देशानुसार रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता ही सेवा के भाव से सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें रेलवे सलाहकार समिति सदस्यों सहित रेलवे के सभी अधिकारी कर्मचारियों ने शामिल होकर स्वच्छता का संदेश दिया। जिला कतिया समाज संगठन द्वारा १ अक्टूबर वृद्धजन दिवस के अवसर पर संत भूरा भगत चौक पर वृद्धजनों के बैठने के लिये ६ बैंच लगाया गया। इस बैंच का लोकार्पण नगरपालिका अध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर के मु य आतिथ्यि में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संत भूरा भगत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस संबंध में जिला कतिया समाज संगठन अध्यक्ष दिनेश सोनेकर ने बताया कि संत भूरा भगत चौक मीतीतालाब से लगा है। जहां घूमने के लिये काफी सं या में लोग व वृद्धजन आते है। जिससे वृद्धजनों को बैठकर कुछ देर आराम करने के उद्देश्य से बैंच लगाया गया है। पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने नुक्कड सभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के द्वारा क्यों निकाली जा रही है जन आक्रोश यात्रा के सम्बन्ध में ग्रामीण जनता को जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश भाजपा सरकार के शिवराज सिंह चौहान सरकार कि नीतियों को जनविरोधी बताते हुए सरकार पर सीधा निशाना साधा उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यो में किये भ्रस्टाचार को आड़े हाथ लिया । भाजपा सरकार ने विकास कार्य तो कम पर विकास कार्यो के प्रचार प्रसार में उससे ज्यादा राशि खर्च करना बताया । शिवराज सरकार ने मध्यप्रदेश को चुनावी खर्चे के लिए कर्ज के दलदल में डाल रखा है । अगर मध्यप्रदेश में कांग्रेस कि सरकार बनती है तो मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार हर वर्ग हर जाति किसान एवं जनताओ के लिए जनकल्याणकारी योजनाये लाकर हर वर्गों के विकास करेगी । . भरवेली थाना अंतर्गत वार्ड नंबर १ भरवेली निवासी ७० वर्षीय वृद्ध सूरज पिता दादू पन्द्रे को २९ सित बर को ग्राम पंचायत की कचरा गाड़ी ने टक्कर मार घायल कर दिया था। घायल सूरज की ३० अक्टूबर की शाम करीब ७ बजे उपचार दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। अस्पताल पुलिस चौकी ने १ अक्टूबर की सुबह शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को शव सौंप दिया। परिजन शव लेकर भरवेली पहुंचे। जहां सिवनी कै प भरवेली में सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष भुवनसिंह कोर्राम के नेतृत्व में ग्रामीण व परिजनों ने मृतक के परिजन को उचित मुआवजा दिये जाने व परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिये जाने की मांग को लेकर सडक़ पर शव रखकर चक्काजाम कर प्रदर्शन किया।