पाथरवाड़ा में गणेश प्रतिमा विसर्जन पर तालाब में युवक के डूबने से हुई मौत मुृलना स्टेडियम के समीप दीनदयाल पुरम चौक में ब्रेकर लगाए जाने वार्डवासियो ने की मांग मंजु उइके एवं जमील कुरेशी को गिरफ्तार कराने सड़क पर उतरी सैकड़ो ग्रामीणजन कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पाथरवाड़ा में सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति की गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवक संजय की तालाब में डूबने से मौत हो गई। होमगार्ड और एसडीआरएफी की टीम ने खोजकर कर बाहर निकाला। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर जांच शुरू कर दी मुलना स्टेडियम के समीप दीनदयाल पुरम चौक में काफी एक्सीडेंट घटनाएं सामने आ रही है जिससे स्थानीय युवाओं ने रोष व्यक्त करते हुए इस रोड में वाहनों की रफ्तार में कमी लाये जाने और ब्रेकर लगाए जाने की मांग की है। यहां ज्ञात हो कि गत एक माह पूर्व रात्रि के समय एक जबरदस्त एक्सीडेंट हुआ था जिसमे दो मवेशियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी वही दो मवेशियों को गंभीर चोट लगी थी। और आज दोपहर में तेज रफ्तार वाहन के कारण एक युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया जिस प्रकार से यहां दुर्घटनाएं हो रही है उसको देखते हुए इस रोड़ में ब्रेकर बनाया जाना चाहिए ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो। गत दिवस मंजु उईके और उसके पति जमील कुरैशी द्वारा पीड़िता एवं उसके परिजन को जबलपुर में सिलाई सिखाने का एवं नॉकरी दिलाने का झांसा देकर ले जाने के बाद पीड़िता को जयपुर (राजस्थान) ले जाकर विक्रम होटल में रोककर अश्लील कार्य कराकर पीड़िता को बेचने के आरोप में लामता थाने में पीड़िता द्वारा कराए एफ आई आर के मामले को लेकर आज मोतेगाव के सैकड़ो आदिवासी महिला पुरुष ने आरोपियों को गिरफ्तार करने और उनके ऊपर कठोरतम कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी पी. एस.डामोर को ज्ञापन सौप कर आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही कराने की मांग की है । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग में कार्यरत ट्रायसेम हैण्डपंप मैकेनिकों द्वारा नियमित किये जाने सहित अन्य मांगों को लेकर पीएचई कार्यालय के समक्ष ४ सित बर से अनिश्चितकालीन किया जा रहा है। यह हड़ताल ३० सित बर को भी जारी रही। २६ दिनों से कर्मचारियों द्वारा मांगों को लेकर की जा रही हड़ताल स्थल पर अब तक कोई भी संबंधित विभाग का जिममेदार अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि इनकी सुध लेने नहीं आया न ही शासन-प्रशासन द्वारा मांगों पर अमल किया जा रहा है। जिससे ट्रायसेम हैण्डपंप मैकेनिकों ने २ अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को धरना स्थल पर बुलाकर दूध पिलाकर अनोखा प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। नगर के अम्बेडकर चौक स्थित धरोहर जंक्शन पर ६ वर्षो से खड़ी बोगी को रेल का इंजन मिल गया है। इस इंजन को जंक्शन पर लाने का निर्णय शनिवार को पुरातत्व संग्राहालय में आयोजित हुई जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिसर की बैठक में लिया गया है। यह इंजन बिलासपुर से एक माह के भीतर लाया जायेगा। इससे पूर्व संग्राहालय के ही परिसर में धरोहर जंक्शन पर एक प्लेटफार्म का निर्माण इस सप्ताह में प्रारंभ करने के निर्देश डीटीपीसी के अध्यक्ष डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने दिये है। इस दौरान उन्होने कहा कि पहले यह इंजन २४ लाख रुपये की कीमत पर मिलने वाला था लेकिन जनसहयोग से अब यह इंजन निरूशुल्क। प्राप्त् होगा। इंजन प्राप्त करने के संबंध में सभी कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है।