ट्रेंडिंग
बालाघाट में हॉकफोर्स ने 14 लाख के इनामी नक्सली को मार गिराया। जानकारी के अनुसार टाडा दडेकसा दलम का सक्रिय सदस्य कमलु (25) का शुक्रवार को हॉकफोर्स से आमना-सामना हो गया। इसमें कमलु की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 28 सितंबर की रात को यह घटना हुई जब पुलिस पार्टी पर नक्सलियों ने अचानक गोलीबारी कर दी इस दौरान पुलिस ने बचाव के लिए गोलीबारी शुरू की घटना में नक्सली कमलू जो की बॉडीगार्ड बताया जा रहा है । पुलिस ने मार गिराया जिसके पास से एक इंसास राइफल भी जप्त की गई है।