देवरी स्थित सेंट मैरी कान्वेंट स्कूल में सनातन धर्म का अपमान किया देवरी ईएमएस।। सागर जिले के देवरी में सेंट मैरी कान्वेंट स्कूल के खिलाफ सनातन धर्म के लोग ने अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व )अनुविभाग को ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया कि देवरी में सेंट मैरी कान्वेंट स्कूल में कक्षा 9वीं एवं 6वी के मासूम विद्यार्थियों द्वारा गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर सजावट की गयी। लेकिन स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर सरिता यह बर्दाश्त ना कर सकी और उसने बच्चो के जाने के बाद गणेश जी के चित्र एवं अन्य सामग्री को कच्चड़ा में फेक दिया फिर बच्चो ने विरोध किया तो उनकी आवाज़ को दवा दिया गया। जिससे सनातनी परिवारों की आस्थाओंको ठेस पहुंची और मन विचलित है एवं रोश का माहोल है।अगर जांच नहीं की जाएगी तो सभी सनातनी परिवार एवं धार्मिक संगठन मिलकर उग्र आंदोलन करेंगे।