Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
25-Sep-2023

पटवारियो की शुरू हुर्ह क्रमिक भूख हड़ताल फसल और मकानो का सर्व कार्य हुआ ठप्प गुटों मे बटी कांग्रेस कैसे फतह कर पायेगी बालाघाट विधानसभा 28 को शानो शौकत के साथ निकाला जाएगा जुलूस ए मोहम्मदी तहसील कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे पटवारियों की हड़ताल को आज चयनित पटवारियों ने पहुंचकर अपना समर्थन दिया। इस संबध में जिलाध्यक्ष अरूण बिरनवार ने बताया कि विगत २८ अगस्त से प्रदेश सहित जिले का पटवारी अनिश्चितकालीन कामबंद हड़ताल पर है। पटवारी संघ पटवारियों के हितार्थ पटवारियों को 28 सौ रूपये ग्रेड.पे वेतन विसंगति समयमान सहित आवश्यक संसाधन की मांग कर रहा है लेकिन सरकार ने अब तक पटवारियों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। जिससे लगता है कि सरकार पटवारियों की अनदेखी कर रही है। जिससे पटवारियों में सरकार के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। 25 सितंबर से पटवारियों ने क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी है। लालबर्रा विधानसभा में प्रत्याशियों को लेकर गुटों में बटी कांग्रेस को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा हैं कि यदि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन भी जाती है तो बालाघाट लालबर्रा विधानसभा में एक बार फिर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुनः 5 साल का वनवास काटना पड़ सकता है ऐसा हम नहीं बल्कि सोमवार को स्थानीय विश्राम गृह में एआईसीसी के सदस्य व लोकसभा पर्यवेक्षक डॉ. नरेश कुमार की ब्लॉक मंडलम सेक्टर और बीएलए की बैठक में देखने को मिली जहां विगत दिनों कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर कांग्रेस में आई पूर्व नपा अध्यक्ष श्रीमती अनुभा मुंजारे को प्रत्याशी बनाए जाने की 99 प्रतिशत चर्चा का विरोध कर पैराशूट प्रत्याशी नहीं चाहिए के नारे भी लगाएं गये। माध्यमिक शिक्षक से उच्च शिक्षक पदोन्नति प्रक्रिया के तहत जारी सूची पर बवाल मच गया है। 25 सितंबर सोमवार को माध्यमिक शिक्षकों की अंतरिम वरिष्ठता सूची में संशोधन की मांग को लेकर आजाद अध्यापक संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुचकर डीईओ को ज्ञापन सौपा गया। रोल प्रेक्षक व संभागायुक्त अभय वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागृह में निर्वाचन कार्य से सम्बंधित बैठक हुई जिसमे संभायुक्त द्वारा समस्त अधिकारी कर्मचारियों को शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी डा गिरीश कुमार मिश्रा निर्वाचन कार्य की जानकारी एवं स्वीप नोडल डी एस रणदा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा जिले में चलाये जा रहे मतदान जागरूकता की जानकरी प्रस्तुत की बैठक के दौरान संभायुक्त द्वारा महाविद्यालयो में नियुक्त कैम्पस एम्बेसडरो से महाविद्यालयो युवा एवं नए वोटर्स के लिए चलाए जा रहे मतदान जागरूकता के सम्बंध चर्चा की एवं जानकरी ली जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सभागार में 25 सितंबर को कलेक्टर व बैंक प्रशासक डा गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में बैंक सीईओ आर सी पटले द्वारा वीसी के माध्यम से शाखा प्रबंधक संस्था प्रबंधक सुपरवाइजर की बैठक ली गई इस दौरान सीईओ ने सभी शाखा प्रबंधक और सस्था प्रबंधक को निर्देशित किया कि पैक्स कंप्यूटराइजेशन का कार्य समय सीमा में पूर्ण करे। इसके अलावा माध्यम कालीन प्रकरणों की शाखावार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पैग़ंबरे इस्लाम हजऱत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश पर मनाया जाने वाला पर्व जश्ने ईद मिलादुन्नबी गुरुवार को जिला मुख्यालय सहित अन्य ग्रामीण अंचलों में मुस्लिम समाज द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जहां दिन भर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन होंगे। मुस्लिम धर्मावलंबियों के सबसे बड़े पर्व को लेकर नगर में तमाम तरह की तैयारियां शुरू कर दी गई है।आखरी पैगंबर मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश पर मनाए जाने वाले इस पर्व पर हर साल की तरहा इस साल भी नगर में जुलूस ए मोहम्मदी पूरी शानो शौकत के साथ निकाला जाएगा उकवा के ग्राम पोंडी कार्यक्रम एवं समनापुर महापुराण में बैहर विधायक संजय उईके मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिनका बाजे गाजे से स्वागत किया गया । आदिवासी समाज में जन्में राजा शंकर शाह और उनके पुत्र रघूनाथ शाह जी का 166 वां शहादत दिवस ग्राम पोण्डी मे सामाजिक आदिवासी समाज के द्वारा आयोजित किया गया था वहीं सम्बोधन की कड़ी में विधायक ने कहा कि हमारा देश सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश हैं जहाँ हमारें समाज को इस संविधान ने हमें हक और अधिकार के साथ- ही साथ शिक्षा व आरक्षण भी दिया है और इसी शिक्षा और आरक्षण के बल पर हम व हमारा समाज शिक्षित व संगठित हो रहा है बालाघाट संभागयुक्‍त व रोल प्रेक्षक अभय वर्मा ने आगामी विधानसभा २०२३ की तैयारियों के मद्देनजर सोमवार को पहले जिला अधिकारियों नोडल अधिकारियों के साथ तथा इसके पश्‍चात राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। रोल प्रेक्षक श्री वर्मा ने जिला अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि ईपीक रेसियों और जेंडर रेसियों के संबंध में जिला प्रशासन की सराहना करते हुये कहा कि अब मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये रणनितिक मेहनत और मतदाता जागरूकता के लिये विभागीय गतिविधियां सबसे अहम है। स्‍वीप गतिविधियों के अंतर्गत इस पर ज्‍यादा फोकस करना होगा। राजारामका परिवार के द्वारा अपने पितरों के मोक्षार्थ श्रीमद् गया भागवत ज्ञान सप्ताह का आयोजन २० सित बर से स्थानीय हरिमंगलम लॉन में किया गया था। इस कथा का समापन २६ सित बर को यज्ञ हवन व भंडारा वितरण के साथ किया जाएगा। इस संबंध में गोपाल अग्रवाल द्वारा बताया गया कि ठाकुर श्री बांकेबिहारी की कृपा से श्रीमद् गया भागवत ज्ञान सप्ताह का आयोजन कराया गया। जिसमें कथा वाचक विनयकांत त्रिपाठी श्रीधाम वृन्दावन के मुखारबिंद से भागवत कथा का वाचन किया जा रहा है। सेवानिवृत्त डिप्लोमा अभियंता संघ का वार्षिक अधिवेशन एवं जिला समिति बालाघाट सिवनी छिंदवाड़ा और क्षेत्रीय समिति सतपुड़ा की निर्वाचन प्रक्रिया सोमवार को शहर के वार्ड नंबर ३२ स्थित पंवार मंगल भवन में आयोजित हुई। कार्यक्रम में मु य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त डिप्लोमा अभियंता संघ के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष इंजी. एस.के शर्मा अध्यक्षता वरिष्ठ उप प्रांताध्यक्ष इंजी. उमेश दुबे व विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रांताध्यक्ष इंजी. पी.एस परिहार उप प्रांताध्यक्ष इंजी. यू.के गौतम उपस्थित रहे।