Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
22-Sep-2023

1. MP में आएंगे तो कमलनाथआदित्य ठाकरे ने पूछी शपथ ग्रहण समारोह की तारीख मध्यप्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे ने किया है। उन्होंने पांढुर्ना में शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के बाद नगर पालिका मैदान में आयोजित आमसभा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप तिथि बताइए जब आप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। मैं भोपाल आने के लिए टिकट बुक करना चाहता हूं। आदित्य ठाकरे ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सम्पूर्ण देश में इंडिया का नाम बदलना चाहती है जबकि इंडिया भारत हिन्दुस्तान यहां के सारे लोग सारा देश हमारा अपना है। भाजपा की इन विघटनकारी नीतियों और देश को बांटने के षड्यंत्रों के कारण आज शिव सेना कांग्रेस व इंडिया के साथ है। पांढुर्ना में आयोजित शिवाजी महाराज की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सांसद नकुलनाथ महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे सावनेर के विधायक सुनील केदार क्षेत्रीय विधायक निलेश उईके प्रदेश महासचिव उज्जवल सिंह चौहान प्रदेश महासचिव जतन उईके जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे सहित अन्य लोग मौजूद थे। 2. मध्यप्रदेश में बाहर के लोग निवेश नही करना चाहते - कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सांसद नकुलनाथ ने आज जन आक्रोश रथ यात्रा निकाली साथ ही परासिया में सभा को संबोधित किया जिसमे हजारों की संख्या में लोग मोजूद रहे। जन आक्रोश यात्रा परासिया से होती हुई छिंदवाड़ा की ओर प्रस्थान की। कमलनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी राजनीति की शुरुआत परासिया से ही हुई थी। सभा में कमलनाथ ने बेरोजगारी भ्रष्टाचारी और खदानों को लेकर बात की उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व में भारतीय जनता पार्टी के मंत्री पीयूष गोयल भी यहां पर आए थे और उन्होंने खदाने बंद नहीं होने की बात की थी परासिया कोलांचल क्षेत्र में निरंतर खदाने बंद हो रही है जिसको लेकर कमलनाथ ने कहा कि यदि हमारी सरकार बनती है तो यहां खदाने बंद नहीं होगी साथ ही यह भी कहा है कि मध्य प्रदेश में बाहर के लोग आकर निवेश करना ही नहीं चाहते क्योंकि मध्यप्रदेश जो है वह भ्रष्टाचार में लिप्त है। 3. भाजपा के भ्र्ष्टाचार की होगी जांच - सुरेश पचौरी पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व अध्यक्ष सुरेश पचौरी और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन द्वारा कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित की गयी। जिसमें उन्होंने कांग्रेस की जनआक्रोश यात्रा के बारे में बताया कि यह जनआक्रोष यात्रा प्रदेश की बदहाली और बर्बादी के खिलाफ निकाली गई है प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो भाजपा के हर भ्रष्टाचार की जांच होगी। 4. महिला कांग्रेस कमेटी ने जन आक्रोश यात्रा का स्वागत इंदिरा तिराहा में महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा भव्य स्वागत किया गया जिसमें मातृशक्तियांमहिला कांग्रेस की कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। 5. आयुक्त ने निर्देश पर हटाया अतिक्रमण नगर निगम आयुक्त राहुल सिंह ने अतिक्रमण दल प्रभारी नीरज तांबे को सेल्फी प्वाइंट एवं यातायात में बाधा उत्पन्न करने वाले लेफ्ट टर्न के पास लगी दुकानों एवं फैले हुए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए थे। निगमायुक्त के आदेश पर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने शहर के मुख्य लेफ्ट टर्न एवं सेल्फी प्वाइंट से अतिक्रमण को हटाया। इसके साथ ही नागपुर रोड एवं इमलीखेड़ा के पास के अतिक्रमण को दल द्वारा हटाया गया। 6. वार्ड में हुआ सीसी रोड का भूमि पूजन नगर निगम क्षेत्र में वार्ड क्रमांक 25 में नगर निगम नेता प्रतिपक्ष व वार्ड पार्षद विजय पांडे जी के द्वारा साबलेवाडी क्षेत्र में 30 लाख की लागत की सीसी रोड का भूमि पूजन किया गया। भूमिपूजन के पूर्व साबलेवाडी क्षेत्र में विराजित भगवान श्री गणेश के पंडाल में पूजा पाठ एव आरती की गई। विजय पांडे ने बताया कि सन 2001 में जब मध्य प्रदेश में कांग्रेस की बंटाधार दिग्विजय सिंह की सरकार थी वे यहां से पार्षद थे तब यह वार्ड क्रमांक 27 हुआ करता था तब नगर पालिका परिषद छिंदवाड़ा में सभापति रहते हुए 22 वर्ष पूर्व उनके कार्यकाल में ही साबलेवाड़ी की सीसी रोड का निर्माण कराया गया था। 7. 150 साल पुराने मंदिर को बचाने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन नोनिया करबल में कामठी विहार के समीप स्थित 150 साल पुराना नागोबा मंदिर को हटाए जाने के विरोध में बजरंग दल और क्षेत्रवासियों द्वारा विरोध जताया जा रहा है जिसको लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। 8. कबड्डी स्पर्धा का हुआ आयोजन खेलो एमपी के तहत आज पुलिस ग्राउंड में कबड्डी स्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें चयनित खिलाड़ियों को प्रदेश स्तरीय खेल के लिए रवाना किया जाएगा। 9. सुअरों से परेशान वार्डवासियों ने निगम में सौंपा ज्ञापन वार्ड में सुअरों से परेशान होकर वार्ड 23 25 26 के क्षेत्रवासियों ने निगम कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा रहवासियों का कहना है कि सुअरों के आतंक से फसल बर्बाद हो रही है। जिससे किसानों को बड़ी हानि हो रही है 10. भारतीय राष्ट्रीय उपसरपंच संघ ने सौपा ज्ञापन भारतीय राष्ट्रीय उपसरपंच संघ के द्वारा आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और पंचों उपसरपंचो के अधिकारों को सुरक्षित रखने की मांग रखी। 11. धूमधाम से मनाया जा रहा दशलक्षण पर्व धर्म नगरी छिंदवाड़ा में सकल दिगंबर जैन समाज उत्साह एवं उमंग के साथ भक्ति भाव पूर्वक दशलक्षण महापर्व की मंगल आराधना कर रहा है। जिनशासन सेवक दीपक राज जैन ने बताया कि पर्वाधिराज के चतुर्थ दिवस पर सकल दिगम्बर जैन समाज के साथ अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के श्रावकगणों ने नगर के श्री आदिनाथ जिनालय में श्रीजिनेन्द्र भक्ति में हिस्सा लेकर मंगलगान के साथ जिनशासन की मंगल प्रभावना की।