क्षेत्रीय
हिन्दू भाईभाई है जाति कहाँ से आई हैके नारों से कार्यालय कटनी के सामने जमकर नारेबाजी की गई है। दरअसल पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा बंसकार समाज पर अभद्र टिप्पणी की गई थी जिससे पूरे जिले के बंशकार समाज मे आक्रोश ब्याप्त हैशुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय कटनी में ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है कि ऐसे तथा कथित पाखंडी संतो पर तत्काल कार्यवाही की जाए एवं एससी एसटी एक्ट कायम किया जाए।