Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Sep-2023

आदिगुरु शंकराचार्य की 108 फीट की प्रतिमा का अनावरण ब्रह्मोत्सव में CM शिवराज के साथ 5 हजार साधु-संत शामिल ओंकारेश्वर में ओंकार पर्वत पर स्थापित आदिगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण गुरुवार को हो गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संतों की मौजूदगी और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अनावरण किया। 108 फीट ऊंची यह प्रतिमा एकात्मकता का प्रतीक है। इसे स्टैच्यू ऑफ वननेस का नाम दिया गया है। छात्र की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने फूंकी बस बीना में 17 वर्षीय छात्र बस से उतरते वक्त पिछले पहिए की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से नाराज ग्रामीणों ने बस ड्राइवर और क्लीनर की पिटाई कर दी। बस में तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी। हादसा बीना-खिमलासा रोड पर माला सुनेटी गांव में हुआ। छात्र के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ चक्काजाम कर दिया। करीब ढाई घंटे से यातायात थमा रहा। प्रशासन के आश्वासन के बाद उन्होंने जाम खोला। इंदौर में जनआशीर्वाद यात्रा...सीएम बोले-फूलों की मार से हुआ घायल मैडम सोनिया गांधी हमने संकल्प लिया है कि सनातन धर्म को समाप्त करने वालों की हम राजनीति समाप्त कर देंगे। शक आए हूण आए मुगल आए लेकिन सनातन धर्म को कोई समाप्त नहीं कर पाया। कमलनाथ द्वारा बंद की गई योजनाएं मैंने चालू कर दी है। अब कोई भी कॉलोनी अवैध नहीं रहेगी। इस यात्रा के जरिए मैं जनता से आशीर्वाद मांगने आया हूं। RSS कार्यकर्ता और उसके परिवार को पीटा इंदौर के छत्रीपुरा इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। आरोप लगाया है कि आरएसएस कार्यकर्ता के परिवार के साथ बुरी तरह से एक अन्य परिवार ने मारपीट की। पुलिस ने कार्यकर्ता और उसके भाई को विवाद करने के मामले में थाने बैठा लिया। उन्होंने देर रात पुलिस को दूसरे पक्ष द्वारा अपनी पिटाई करने की बात कही। अस्पताल में महिला के परिजनों का हंगामा गुना जिला अस्पताल में गुरुवार सुबह हंगामा हो गया। मैटरनिटी के ऑपरेशन थियेटर में डिलीवरी के दौरान स्टाफ ने महिला के परिवार वालों से पैसे की मांग कर दी। उन्होंने पैसे देने से मना किया तो स्टाफ ने ऑपरेशन करने से ही इनकार कर दिया। इससे गुस्साए परिवार वालों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। वे पुलिस चौकी पर जाकर बैठ गए और कार्यवाई की मांग की। #शङ्करावतरणम् #StatueOfOneness #शंकर_अवतरण_मध्‍यप्रदेश #MPNEWS #HINDINEWS #BHOPAL#MADHYAPRADESH #chhindwaralive #chhindwaraexpress #EMSTV #NEWS #MadhyapradeshNews #MPNews #HindiNews #hindidiwaskavita #14septembe