Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
09-Sep-2023

स्कूली छात्र की जहरीली वस्तु के सेवन से हुई मौत का मामला गरमाया मुलना स्टेडियम मेें खेलो एमपी ब्लाक स्तर चयन स्पर्धा का हुआ आयोजन परमात्मा एक सेवक मंडल की ओर से कोसमी में चलाया गया स्वच्छता अभियान ग्रामीण थाना क्षेत्र के ग्राम समनापुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के १२ कक्षा के छात्र नील बछले ने २८ अगस्त की रात कीटनाशक वस्तु का सेवन कर लिया था जिसकी ३० अगस्त को उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में छात्र के पिता ने एसपी को शिकायत देकर स्कूल प्राचार्य व दो शिक्षकों पर छात्र को प्रताडि़त करने से आत्महत्या किये जाने का आरोप लगाते हुये मामले की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही किये जाने की मांग की थी। लेकिन मामले में कोई कार्यवाही नहीं होने पर छात्र के पिता सहित ग्रामीणों ने ९ सित बर को विरोध प्रदर्शन करते हुये कलेक्टरएसपी कार्यालय पहुच कलेक्टर और एस पी को ज्ञापन सौपा और मांग की गई की आगामी १२ सित बर तक मामले में कोई कार्यवाही न होने पर १३ सित बर को चक्काजाम व समनापुर बंद करने की चेतावनी दी है। वहीं इस संबंध में स्कूल प्राचार्य से चर्चा करने पर उन्होंने छात्र के परिजन व ग्रामीणों द्वारा जो आरोप लगाया है उसे गलत व निराधार बताया है। मध्यप्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग बालाघाट एवं ग्रामीण युवा केंद्र बालाघाट के संयुक्त तत्वावधान में खेलो एमपी यूथ गे स २०२३ विकासखंड स्तरीय चयन स्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमें बालाघाट विकासखंड की चयन स्पर्धा मुलना स्टेडियम में आयोजित हुई। जिसमें अंडर 18 के करीब चार सैकड़ा बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। इसमें कबड्डी खो-खो टेबल टेनिस बैडमिंटन शतरंज सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आगामी 12 सितम्‍बर को बैहर एवं मलाजखंड आगमन हो रहा है। मुख्‍यमंत्री के इस आगमन को लेकर कलेक्‍ट्रेट कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेकर जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री डी एस रणदा एवं अपर कलेक्‍टर ओमप्रकाश सनोडिया ने उन्‍हें आवश्‍यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि मुख्‍यमंत्री का 12 सितम्‍बर को शाम 05 बजे बैहर आगमन प्रस्‍तावित है। बैहर में रोड शो एवं जन सभा को संबोधित करने के बाद वे सड़क मार्ग से मलाजखंड तक जन आर्शिवाद यात्रा में शामिल होंगें। परमात्मा एक सेवक मंडल बालाघाट की ओर से ९ सितंबर को शहर के ग्राम कोसमी में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जहां बड़ी संख्या में सेवक गण शामिल हुए और उन्होंने कोसमी आखर मैदान से लेकर पीपल चौक मुख्य मार्गों एवं ग्राम के अंदर भ्रमण कर साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया एवं परमात्मा एक सेवक मंडल की तिमाही चर्चा बैठक वर्धमान नगर नागपुर की ओर से बालाघाट परिसर की कोसमी में तिमाही चर्चा बैठक का आयोजन किया गया है। इसमें बालाघाट जिले सहित मध्य प्रदेशए विदर्भ छत्तीसगढ़ के परमात्मा एक सेवक के कार्यकर्ता हजारो की संख्या में शामिल होने जा रहे हैं।