Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
04-Sep-2023

आदिवासी गोवारी समाज ने रैली निकाल सौपा ज्ञापन पटवारियो ने तिरंगा रैली निकालकर नर्मदा घाटी विकास विभाग मंत्री को अपनी मांगों से कराया अवगत पुरातत्व शोध संग्रहालय का नर्मदा घाटी विकास मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने किया निरीक्षण मध्यप्रदेश आदिवासी गोवारी समाज द्वारा गोवारी समाज को अनुसूचित जनजाति का अधिकार देने की मांग को लेकर वृहद् स्तर पर अधिकार आंदोलन कर उत्कृष्ट स्कूल मैदान से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर घेराव कर मु यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। रैली में बालाघाट जिला सहित प्रदेश भर के अन्य जिलों से गोवारी समाज के लोग बड़ी सं या में शामिल होकर अपने हक अधिकार के लिये आवाज बुलंद कर प्रदेश सरकार से शीघ्र मांग पूरी करने जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान म.प्र आदिवासी गोवारी समाज के प्रदेश अध्यक्ष महेश सहारे ने कहा कि आदिवासी गोवारी समाज द्वारा अपने अधिकार गोवारी समाज के अनुसूचित जाति का अधिकार देने की मांग काफी लंबे समय से लगातार धरना आंदोलन व ज्ञापन सौंपकर शासन-प्रशासन से कर रहा है। लेकिन जिला प्रशासन मांगों पर अमल नहीं कर रही है। शीघ्र हमें हमारा अधिकार नहीं मिला तो आगामी दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा। ग्रेड.पे वेतन विसंगति समयमान वेतनमान सहित आवश्यक संसाधनों की मांग को लेकर गत २८ अगस्त से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर गये जिले के पटवारियों ने ४ सितंबर को हनुमान चौक स्थित दुर्गा मंदिर से दोपहर १ बजे तिरंगा रैली निकाली गई। जो सर्किट हाउस मार्ग होते हुए सर्किट हाउस पहुंची। जहां नर्मदा घाटी विकास विभाग मंत्री गौरीशंकर बिसेन को पटवारियों ने तिरंगा सौंप कर अपनी मांगों का ज्ञापन सौपा। पटवारी संघ जिला अध्यक्ष अरुण बिरनवार ने बताया कि यह तिरंगा रैली आजादी के अमृत महोत्सव पर निकाली गई और नर्मदा घाटी विकास विभाग मंत्री मंत्री गौरीशंकर बिसेन को अपनी मांगों का ज्ञापन सौपा बालाघाट यह संग्रहालय काफी पुराना है। मै इसे प्रारंभिक समय से देखता आ रहा हॅू। मेरा जबसे विधायकी कार्यकाल शुरू हुआ यह तब से आगे बढ़ रहा है। अब इसके संवर्धन के लिए प्रयास करेंगें। यह बातें नर्मदा घाटी विकास मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कही। वे शहर के पुरातत्व शोध संग्रहालय में निरीक्षण करने पहुंचे थे। गौरीशंकर बिसेन केबीनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार संग्रहालय पहुंचे मंत्री बिसेन का संग्रहालय अध्यक्ष और सदस्यों ने शॉल.श्रीफल और शाफा बांधकर अभिनंदन किया। मंत्री बिसेन ने संपूर्ण संग्रहालय भवन का भ्रमण किया। इस दौरान खासरकर पुरानी विरासत के स्थान नेरोगेज ट्रेन की बोगी व खाली पड़े परिसर को उन्होंने देखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं संग्रहालय को आकर्षक बनाने प्रयास किए जाने का आश्वासन दिया। मध्य प्रदेश योग आयोग द्वारा जिला योग आयोग का गठन कर पदाधिकारियो का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन कैबिनेट मंत्री गौरी शंकर जी बिसेन की उपस्थिति में मोती गार्डन में किया गया । कैबिनेट मंत्री ने कहा की योग करने से निरोगी काया का निर्माण होता है योग करने से विभिन्न बीमारियों का पतन होता है। योग के लिए जो टीम प्रदेश समिति द्वारा बनाई गई है बहुत ही शानदार टीम है और योग को लेकर पूरे जिले में एक हेल्थी वातावरण बनाने का काम करेगी भविष्य में स्कूल भी बच्चों से लेकर पूरे जिले में योग की शाखाएं भी चलाई जाएगी । मध्यप्रदेश शासन की मनसा अनुसार तेंदू पत्ता लाभांश की राशि से माननीय मुख्यमंत्री चरण पादुका कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का आयोजन जिला लघु वनोपज संघ मर्यादित बालाघाट के तत्वाधान में प्राथमिक लघु वनोपज समिति चरेगाँव के अंतर्गत आने वाले ग्राम खामी दुरेन्दा सूरिया एवं टिटवा कटेगाँव डोगरबोडी के तेंदूपत्ता तोड़ने वाले संग्रह को तेंदूपत्ता तोड़ते समय किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके तहत मध्य प्रदेश शासन द्वारा चरण पादुका कार्यक्रम के तहत तेंदूपत्ता संग्रह को एक जोड़ी जूता एक जोड़ी चप्पल एक पानी की बोतल एवं एक साड़ी का वितरण आयुष एंव जल संसाधन मंत्री श्री रामकिशोर कवरे एवं अध्यक्ष जनपद पंचायत बालाघाट के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ कर संग्राहको को वितरण किया गया बालाघाट जिले मे चर्चा का विषय बना हुआ था । लगभग 8 माह पूर्व लालबर्रा नगर मुख्यालय ग्राम पंचायत पांढरवानी लालबर्रा सुंदर बनाने के नाम पर क्षेत्रिय विधायक गौरीशंकर बिसेन जी के द्वारा तत्कालीन अधिकारी तहसीलदार एस.डी.एम. व विधायक समर्थक चंद चाटुकारों के साथ मिलकर लालबर्रा नगर को तहस-नहस कर दिया था तथा सम्पूर्ण लालबर्रा में व्यापारियों व छोटे-बड़े दुकानदारो के बीच भय का महोल बनया गया था व्यापारियों के द्वारा बताया गया कि वे विगत 40 वर्षो से लालबर्रा मे अपना व्यवसाय करते चले आ रहे ये इस हेतु जनपद पंचायत कार्यालय लालबर्रा में विधिवत दुकानो का टैक्स कर भी जमा करते थे उन्हें जनपद पंचायत लालबर्रा से दुकाने एलाट हुई थी