Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
28-Aug-2023

लकड़ियों की आड़ में गांजा की तस्करी करते हुए जबलपुर पुलिस ने एक ट्रक को जप्त कर उसमें रखा करीब 20 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस के द्वारा पकड़े गए गांजा की कीमत करीब 2 करोड़ रुपए की बताई जा रही है। तिलवारा थाना पुलिस की इस कार्रवाही के बाद एसपी तुषारकांत विद्यार्थी भी पहुंचे। पुलिस के मुताबिक ट्रक छतीसगढ़ जगदलपुर का है। जिसे कि हरियाणा और राजस्थान तरफ ले जाया जा रहा है। बजरंग नगर रांझी निवासी गौरव बेन कुछ दिनों से घर से लापता रहा परिवार के लोगों ने उसे हर तरफ ढूंढा फिर थाना रांझी में गौरव की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।इस दौरान दोस्तों ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी उसकी जानकारी पाने के उद्देश्य को लेकर फोटो शेयर की तो पता चला कि गौरव मेडिकल अस्पताल में मृत हालत में पड़ा हुआ है। परिवार के लोग जब वहां पहुंचे और जब शव देखा तो उन्हेलग रहाथा कि उसके साथ की गयी मारपीट के चलते उसके शरीर में चोटें थी। देखने पर प्रतीत हो रहा था कि उसके साथ किसी ने उसकी यह दुर्दशा दुश्मनी के चलते की है या फिर सड़क दुर्घटना में उसका यह हाल हुआ है। बहनों के लिए थोड़ी महंगाई का सामना करना पड़ रहा है लेकिन बहनों का कहना है कि भाई बहन का पवित्र रिश्ते को निभाना है तो क्या महंगाई देखना ऐसा ही गढ़ा बाजार के मार्केट में चहल पहल देखने को मिली राखी से लेकर रुमाल कपड़े की दुकानों में अच्छी खासी शॉपिंग करते नजर आ रहे अब इसमें कोई क्या करें सभी चीज के रेट बढ़े हुए है हर एक चीज में ₹10 ₹15 रुपए बढ़ के ही मिल रही है हालांकि राखी में ढेर सारी वैरायटी भी उपलब्ध है जो की राजस्थान दिल्ली और हैदराबाद से बुलवाई गई है राखी में हजारों तरह की वैरायटी भी है ऑन लाईन आई.डी. प्रोवाईड कर क्रिकेट का सट्टा खिलवाकर रूपयों के लिये धमकाने वाला लंबे समय से फरार आरोपी गुरूमुख अहूजा और उसके ड्राईवर पप्पू राजपूत पुलिस के हफ्ते चढ़ गया। कोतवाली पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए चार दिन की रिमांड पर लिया है। थाना प्रभारी केातवाली राजेश बंजारे ने बताया कि प्रतीक जैन उम्र 33 वर्ष निवासी मुमताज बिल्डिंग के सामने सीएसपी कोतवाली ने प्रभात शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया लिखित शिकायत की कि वर्ष 2019 में गुरमुख आहूजा और अखिल उर्फ बिट्टू चावला ने उसे आनलाईन क्रिकेट सट्टा खेलने और लाखों की कमाई का लालच देकर की आई.डी. दी थी इम्तियाज चौधरी से 5 साल के एग्रीमेंट के लिए दुकान ली सेख नसीर ने दुकान लिए हुए अभी 3 साल हुए हैं कि दुकान मालिक इम्तियाज चौधरी ने अपने भाई मुश्ताक अख्तर वसीम के साथ मिलकर सेख नसीर वा उसके पुत्र सेख मुजरिफ पर राड डंडा से हमला किया दुकान के गल्ला में रखें कीमती कागज़ात वा 1.80 लाख़ रुपए लेकर फरार हो गए हैं पुलिस ने सादे कागज पर रिपोर्ट लिखीं है सेख ने बताया कि हमनें बैग की खोली हुईं थीं दुकान में रखें बैग बाहर फेंककर दुकान में ताला लगा कर भाग गए आरोपी लोग ।