Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
24-Aug-2023

अस्पताल के आउटसोर्स कर्मचारियों को काम से बंद करने पर आक्रोश सीटूु यूुनियन नें न्यूनतम वेतन का शीघ्र पुनरीक्षण करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन आदिवासियों को सरकारी भूमि के पट्टे के लिए मांग तेज मध्यप्रदेश स्वास्थ्य आउटसोर्स अस्थाई एवं ठेका कर्मचारी संयुक्त संगठन मोर्चा के बैनर तले जिला अस्पताल के आउटसोर्स एवं ठेका कर्मचारियों को अचानक काम से बंद करने पर गुरूवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कर्मचारियों को यथावत रखा जाने व नियमित करने की मांग की है। इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष अजय उके ने बताया कि जिला अस्पताल में करीब १०-१५ वर्षो से आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में ठेकेदार के पास काम कर रहे है। लेकिन २३ अगस्त को ठेकेदार के द्वारा करीब डेढ़ दर्जन कर्मचारियों को बिना सूचना दिये काम से बंद कर दिया गया। सीटू यूनियन ने श्रमिकों के न्यूनतम वेतन का तत्काल पुनरीक्षण कर एरियर सहित भुगतान करने की मांग को लेकर गुरूवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मु यमंत्री व श्रम आयुक्त के नाम श्रम अधिकारी व संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस संबंध में सीटू यूनियन के अध्यक्ष वाय.आर बिसेन ने कहा कि न्यूनतम वेतन अधिनियम १९४८ की धारा २ के अनुसार प्रत्येक राज्य को हर ५ वर्ष में श्रमिकों का वेतन पुनरीक्षण करना पड़ता है लेकिन मध्यप्रदेश में गत ९ वर्ष से वेतन पुनरीक्षण नहीं किया गया है। ८ घंटे काम के बजाए १२ घंटे काम लिया जा रहा है और ८ घंटे काम का वेतन दिया जा रहा है। जिले के लांजी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला ग्राम धीरी मुरूम है जो कि मध्यप्रदेश का अंतिम छोर छत्तीसगढ़ से लगा हुआ है यहाँ के रहवासी आदिवासी समुदाय प्राथमिक असुविधाओं से वंचित हैं स्वास्थ्य सुविधाएं न होना ४० - ५० किलोमीटर दूरी पर बाजार शिक्षण संस्थानों का अभाव १ से ५ तक की कक्षाएं उपलब्ध थी किन्तु माह में १० दिन पाठशाला लगाई जाती थी और २० दिन छुट्टी जैसी स्थिति बनी रहती थी पेयजलापूर्ति के साधनों का अभाव सड़क यातायात का अभाव ऐसे तमाम समस्याओं से जूझ रहे रहवासी विस्थापित होकर २००८ में लांजी तहसील में आए तत्पश्चात जिला प्रशासन बालाघाट के द्वारा लांजी नगर परिषद के वार्ड नंबर ०१ खसरा नंबर ६६४ भूमि स्वामी मानिक पिता पाण्डुराम जाति कुंबी के जमीन मे बसाया गया एवं भूमि स्वामी से कहा गया ग्राम पंचायत बकेरा निवासी अदिवासी परिवार राम टेकाम एवं घनष्याम टेकाम के साथ ग्राम पंचायत के उपसरपंच सरपंच पति जनपद सदस्य सहित अन्य पर जातिगत रूप से अपमानित करने गाली गालोच करने मारपीट करने झूठे आरोप लगाने तथा अवैध वसूली करने के संबंध में तत्काल कार्यवाही किये जाने को लेकर ज्ञापन सौपा दक्षिण वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम आमगांव के जंगल में वन्य प्राणी सांभर का शिकार कर उसे पकाकर खाने के आरोप में वन विभाग की टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।जबकि इस मामले में एक अन्य आरोपी फरार बताया जा रहा है। जहां इस मामले में वन्यकर्मियों की गिरफ्त में आए आरोपियों के पास से शिकार करने में उपयोग लाई गई सामग्रिया जप्त कर सभी आरोपियों पर वन प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया गया है। जहां गिरफ्तार में आए सभी चार आरोपियों का गुरुवार को जिला अस्पताल में मुलायजा करकर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया