Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
17-Aug-2023

जबलपुर कचनार क्लब परम पूज्य महाराज जी से रंग कांड में तरुण चौबे महाराज जी के साणंद में पांच दिवसीय शिवलिंग निर्माण का हम लोगों ने पीड़ा उठाया है जो 5 दिन तक शिवलिंग यहां पर बनाए जाएंगे और सोमवार को हम चाहते हैं यहां पर आप आए एवं शिवलिंग का निर्माण करें और रुद्र अभिषेक करें जबलपुर सना खान के ढूंढने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है आज बेलखेड़ा थाना अंतर्गत गई थे जहां पर कुछ तत्व मिले हैं और जगह-जगह पर ढूंढा जा रहा है जहां पर भी या मिलते जा रहे हैं उनको सभी खट्टा किया जा रहा है जल्दी इस पर अभी तक बॉडी नहीं मिली है यह भी पता नहीं चला कहां पर फेक गया है आज के समय में व्यक्ति इतना खुदगर्ज हो गया है की वो अब अपनों को भी पहचानने और उनकी मदद करने से मना कर देता है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है जो खून के रिश्ते से भी बढ़कर होते है और मदद के लिए कभी भी तैयार रहते है। जबलपुर में एक ऐसी ही मिशाल पेश की है गरीब नवाज कमिटी के सैयद इनायत अली ने। इनायत अली को कुछ दिन पहले ग्वारीघाट में इनायत अली नाम का एक व्यक्ति जिसका नाम दिगपाल महोबिया बघराजी कुण्डम का निवासी था और उसका एक पैर टुटा हुआ था। जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार की दोपहर सिहोरा तहसील के मझगांव पटवारी कार्यालय में पदस्थ हल्का पटवारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त ने आरोपी पटवारी के साथ उसके सहयोगी को भी पकड़ा है। आरोपी पटवारी का नाम देवीदीन पटेल है जिसने कि प्राइवेट कर्मचारी के साथ बैठकर शिकायकर्ता जितेंद्र सिंह पटेल से रिश्वत की पहली किश्त 10 हजार रुपए की ले रहा था तभी कार्यालय में दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पटवारी देवीदीन ने फौती नामांतरण के लिए रिश्वत मांगी थी। जबलपुर के ग्रीन सिटी में रहने वाले संजय नामदेव ने 2 महीने पहले टाटा कमर्शियल शोरूम से अपनी पत्नी के नाम पर एक टाटा टियागो कर खरीदी थी वहीं पिछले 10 दिन से वह कंपनी के चक्कर लगाकर परेशान है वही संजय नामदेव ने कंपनी के खिलाफ थाने में भी शिकायत दर्ज कराई है वहीं संजय नामदेव का कहना है कि जब से उसने कर ली है तब से उसमें कोई ना कोई परेशानी आ रही है जब कंपनी में वह अपनी कर लेकर आया है तो कंपनी वाले उसे यहां वहां भटका रहे हैं वही संजय नामदेव ने आशंका व्यक्त की है कि उन्हें पुरानी कार दे दी गई है वही मामले में मामले में एजेंसी के कर्मचारियों का कहना है कि गाड़ी में कुछ टेक्निकल फॉल्ट आ गए हैं जिसके कारण वारंटी के साथ कर को रिपेयर किया जा रहा है संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में अपने दोस्तों के साथ जा रहे एक युवक को कुछ लोगों ने अगवा किया और सुनसान जगह ले जाकर उसे राॅड ईंट और चीप से बुरी तरह मारपीट करते हुए उसे घायल कर दिया। पूरे मामले की जानकारी देते हुए घायल अंकित के दोस्तों ने बताया कि वे लोग अपने घर की ओर जा रहे थे। तभी वाहन सवार कुछ लोग उसके पास आए और उनके साथ गाली गलौज करने लगे।जिस पर उन्होंने मना किया तो आरोपियों ने अंकित रजक नामक युवक को जबरदस्ती अपने वाहन में बैठाया और वहां से लेकर चले गए। युवक के दोस्तों द्वारा आरोपियों का पीछा किया गया तो देखा कि पंडा की मडिया के पास लाल स्कूल क्षेत्र में अंकित लहूलुहान हालत में वहां पड़ा हुआ था। सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है यह वीडियो जबलपुर के संजीवनी नगर थाना क्षेत्र का बताया गया है। जिसमें एक युवक को कुछ लोग बड़ी बेरहमी से मार रहे हैं और युवक तड़पते हुए उनसे छोड़ देने की गुहार लगा रहा है। दरअसल पूरा मामला संजीव नगर थाना क्षेत्र का है। जहां पुरानी रंजिश के चलते ऋषभ वर्मन और हैप्पी को अंशुल केवट और नयन मोंगिया ने रास्ते में रोक कर उनके साथ मारपीट की। आरोपियों ने दोनों युवकों पर उल्टी तलवार से कई वार किए जिसमें दोनों युवक घायल हो गए। आरोपी दोनों को जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग निकले। पीड़ितों ने थाने पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी।