Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
09-Aug-2023

भारतीय जनता पार्टी अल्प पिछड़ा वर्ग मोर्चा नागपुर की महामंत्री सना उर्फ़ हिना खान जो पिछले एक सप्ताह से गायब है उसे तलासते हुए नागपुर पुलिस और हिना खान के परिजन जबलपुर पहुंचे है। सना खान के परिजनों का कहना है कि वो 2 अगस्त को नागपुर से जबलपुर के लिए निकली थी जबलपुर पहुंचने के बाद उसने अपने परिजनों को जबलपुर पहुंचने की जानकारी दी थी। परिजनों ने ये भी बताया की सना खान ने 6 माह पूर्व गिलफार्म राजुल सिटी बिलहरी जबलपुर निवासी अमित उर्फ़ पप्पू साहू से विवाह किया था। शादी के बाद से ही अमित साहू और सना खान में विवाद होता रहता था। जबलपुर की तिलवारा थाना पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो कि अपनी फोटो को ना सिर्फ आईएएस बनाकर प्रदर्शित करता था बल्कि कई दिग्गज नेताओं के साथ भी मुलाकात के साथ फोटो सोशल मीडिया में वायरल की थी। हाल ही में राहुल गिरी ने अपने आपको नरसिंहपुर कलेक्टर बनने वाली फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट की थी। जिस पर जबलपुर पुलिस ने इसकी जांच की और जब पाया कि यह फ़र्जी तो IAS बने राहुल को तिलवारा के पास से गिरफ्तार किया। राहुल के मोबाइल में कई फोटो मिली है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ फोटो तो कभी नरसिंहपुर कलेक्टर की कुर्सी वाली फोटो तो कभी मध्यप्रदेश शासन के अपर सचिव बनने वाली फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने वाले राहुल गिरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सुरक्षा कर्मचारी यूनियन इंटक खमरिया द्वारा पिछले एक सप्ताह से एन पी एस के विरोध में जनजागरण अभियान चलाया गया। इसी तारतम्य में यूनियन ने खमरिया इस्टेट में रैली निकालकर दिल्ली जाने के लिए अनुरोध किया। 10 अगस्त को रामलीला मैदान में विशाल आमसभा का आयोजन किया गया है जिसमें देश की समस्त ट्रेड यूनियन बी एम एस को छोड़कर शिरकत करेंगे। रेलवे डिफेंसबैंक पोस्ट आफिसडिपो वर्कशॉप एयरलाइंस सर्विसेज आदि के कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थित होंगे। मानसून सेशन के इस सत्र में सरकार पर दबाव बनाने के सभी कर्मचारी लामबंद होकर प्रदर्शन करेंगे। जबलपुर अंग्रेज भारत छोड़ो आंदोलन आज से शुरू किया था कांग्रेस ने आज के दिन 1942 में बापू ने नारा दिया था करो या मरो और अंग्रेजों को खदेड़ने का जो बीड़ा उठाया था वह संपन्न हुआ आज महापौर जी और उनके साथी घर पहुंच कर प्रतिमा पर एक संदेश दिया जबलपुर नगर निगम की टीम के द्वारा अवैध ठाकरे ठेले में एंटीना का से लेकर एकता मार्केट तक जो रोड के किनारे दुकानें लगी हुई उन पर कार्रवाई करते हुए जबलपुर के गोराबाजार थाना अंतर्गत टू टीआर के पार बीती रात एक सवारी ऑटो सड़क के बीच बने डिवाइडर से टकराकर पलट गया। जिससे ऑटो में बैठे दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तत्काल बाद ही राहीगरो द्वारा घायलों को नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। दुर्घटना में घायल पति ने बताया कि वे अपनी बेटी से मिलने विदिशा जा रहे थे। स्टेशन तक जाने उन्होंने ऑटो बुक किया था।जो बीच रास्ते में अनियंत्रित होकर पलट गया।इधर उपचार के दौरान देर रात ऑटो सवार महिला सुनीला सोनी जिसके सर पर गंभीर चोट आई थी उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबलपुर युवा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष जितिन राज ने कहा कि भाजपा की समरसता यात्रा चुनावी ढोंग है। पत्रकार वार्ता के माध्यम से जतिन राज ने कहा कि मध्यप्रदेश में समरसता यात्रा के नाम पर संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का अपमान भारतीय जनता पार्टी यात्रा के दौरान लगातार कर रही है संत शिरोमणि रविदास जी महाराज के मंदिर निर्माण को लेकर निकाली जा रही समरसता यात्रा मैं दलित वोटरों को साधने का प्रयास किया जा रहा है। जतिन का कहना है किभारतीय जनता पार्टी दलित वोट साधने का प्रयास कर रही है।