Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
08-Aug-2023

भोपाल में पदस्थ एक्साइज के एडिशनल कमिश्नर राजेश हेनरी के बेटे आर्थर हेनरी ने यूएई में भोपाल का परचम लहराया है.....1 से 5 अगस्त के बीच यूएई के आजमान में अयोजित हुई ग्लेमैन मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में आर्थर ने इंडिया के 46 प्रतियोगियों को पछाड़ कर ग्लेमैन मिस्टर इंडिया का खिताब अपने नाम किया.... प्रतियोगिता जीतने के बाद भोपाल पहुंचे आर्थर का शहर में भव्य स्वागत किया गया... आर्थर ने मीडिया कर्मियों से बातचीत कर बताया कि इस खिताब को जीतने के पीछे उनकी मां और पिताजी का हाथ है... उन्होंने ही लगातार उन्हें मोटिवेट किया जिसके दम पर आज वह खिताब को अपने नाम कर पाए हैं.... उन्होंने कहा कि... ग्लैमर की इस दुनिया से उनका नाता शुरू से नहीं रहा वह मुंबई में फाइनेंस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे हैं... लेकिन मम्मी का इसी दुनिया के होने के चलते उन्हें भी प्रेरणा मिली और अब वह आगे मॉडलिंगएक्टिव तथा टीवी और म्यूजिक वीडियो पर काम करना चाहते हैं.....