Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
05-Aug-2023

#hindinews #mpnews #tikamgarhnews शहर के सर्किट हाउस के आज से 10 माह पहले स्थापित की गई माधव राव सिंधिया की मूर्ति का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया केन्द्रीय मंत्री वीरेंद्र ने आखिरकार आज अनावरण कर दिया है। लंबे समय से ये मूर्ति विवादों में घिरी थी। मूर्ति के अनावरण को लेकर तमाम सामाजिक संगठनों ने विरोध दर्ज भी कराया। मूर्ति अनावरण के दौरान विरोध करने वालों को पुलिस ने उनके ही घरों पर नजरबंद किया कर दिया। सुबह से ही पुलिस की तमाम टुकड़ियां क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह करणी सेना के जिला सहित ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष सुरेश दौदरिया के भेजकर इन्हें नजरबंद कराया। पुलिस को डर था कि कहीं अनावरण के दौरान हंगामा न हो जाए। अनावरण के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने सिंधिया परिवार की तारीफ की। साथ ही कहा जो कि हो वायदा किया वो निभाया। उन्होंने कहा स्व. माधवराव सिंधिया देश के गौरव और मध्यप्रदेश के गौरव थे। पूरा जीवन उन्होंने राज घराने में जन्म लेने के बाद भी भारत मां के लिए समर्पित किया। वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि श्रीमंत माधव राव का टीकमगढ़ से एक अलग ही लगाव था उन्होंने यहां ट्रेन सुविधा के लिए बहुत कार्य किया। साथ बुंदेलखंड से हमारा पुराना जाता है। उन्होंने कहा कि छत्रसाल के साथ बाजीराव पेशवा ने मुगलों और अफ़गानियाओं को खदेड़ने का भी काम किया है। #hindinews #mpnews #tikamgarhnews #shivrajsinghchouhan #jyotiradityascindia #karnisena #kshatriyasena #श्रीमंत_माधव_राव_सिंधिया