Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
29-Jul-2023

इस्लाम कैलेंडर वर्ष में पहला महीना मोहर्रम कहलाता है। ये दिन यौमे आशूरा के नाम से भी मशहूर है। जिसे पूरी दुनिया मे मनाया जाता है। आज के दिन इस्लाम के दुश्मन यजीद नाम के दहशतगर्द ने ईराक के करबला में इस्लाम धर्म के संस्थापक हज़रत मोहम्मद (स.) के नवासे इमाम हुसैन (अस) को उनके 72 साथियों के साथ शहीद कर दिया था। इस दिन पूरी दुनिया के शिया समुदाय मातमी जुलूस निकालते है और इमाम हुसैन (अस) का गम मनाते हैं मातम करते हैं। इमाम हुसैन (अस) अम्न इंसाफ करने वाले भाई चारा और शांति के प्रतीक थे। उनका निश्चय मनुष्य को अच्छाई की और बुलाना और बुराई से रोकना था। जबलपुर जेके सेलिब्रेशन में कांग्रेस कमेटी की हुई बैठक सारे कांग्रेस कमेटी के सदस्य पहुंचे कैंट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 12 लोगों को चुना गया है जिसमें जिसको भी टिकट भी फॉर्म लाता है सभी लोग इकट्ठे होकर कांग्रेस की सरकार बनाएंगे और विधायक भी कांग्रेस का ही होगा पिछले कई वर्षों से यहां पर भाजपा का गढ़ है इस बार कांग्रेस जनों ने ठाना है कि इसका कांग्रेस का ही विधायक जबलपुर के विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित कौशल्या एग्जॉटिका सोसाइटी में करंट की चपेट में आने से 13 साल के बच्चे की मौत के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को आरोपी बनाया है...24 जुलाई की शाम सोसाइटी में रहने वाले हर्ष पांडे ने भंडारा रखा हुआ था और हैलोजन लाइट का कनेक्शन के लिए दो इलेक्ट्रीशियन को बुलाया था जिन्होंने गलत वायरिंग कर दी और ग्रिल में करंट फैल गया इस ग्रिल की चपेट में जैसे ही 13 साल का ऋषित पटेल आया देखते ही देखते ऋषित काल के गाल में समा गया...इसके बाद पुलिस ने इस मामले की विवेचना की और तीन लोगों को इस लापरवाही के लिए दोषी माना.. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है..... जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के खिलाफ छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर स्टूडेंट एसोसिएशन के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है उसी कड़ी में आज जबलपुर के अंबेडकर चौक पर सैकड़ों की संख्या में लॉ स्टूडेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के द्वारा अपनी मार्कशीट की छाया प्रति जलाई गई और विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी छात्र संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा की गई जहां लॉ स्टूडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने बताया कि रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में सुपर एटीकेटी लाभ लॉ पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं को नहीं मिल रहा जिसके कारण छात्रों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जबलपुर के ग्वारीघाट थाना अंतर्गत इंद्रपुरी कॉलोनी में एक अजनबी व्यक्ति एक घर में पहुंचता और घर में मौजूद वृद्धा से उसके नए मकान के बारे में बात करते हुए उसे अपने साथ लेकर चलने की बात कह कर अपने साथ ले जाता है महिला को लेकर जब वह सूनसान जगह पहुंचता है तो वाहन रोक देता है। जिस पर महिला जब उससे पूछती है तो जेब में रखा चाकू निकालता है और सारे गहने उतार कर उसे देने की बात कहता है। महिला की ऐसा ना करने पर वह उसे जान से मारने की धमकी भी देता है। जिससे डरकर महिला ने गले में पहनी सोने की चेन और अंगूठी निकालकर उसे सौंप दी। जबलपुर के मुस्लिम बाहुल्य इलाके बड़ी मदरटेकडी नया मोहल्ला नवदुर् ब्रिज सदर और बड़ी ओमती कोतवाली इलाके में ताजियों और सवारियों का जुलूस निकाला गया ये जुलूस शहर के विधिन्न मार्गो से होता हुआ अपने इमाम बाड़े में समाप्त हुआ। मोहर्रम की 9 तारीख को निकले इस जुलूस के ऐहतेराम के लिए जगह जगह लंगर का आयोजन किया गया ताजियों और सवारियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जगह जगह एकत्रित हुए.