Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
20-Jul-2023

कर्नाटक की लगानी जिले में जैन मुनि आचार्य काम कुमार नंदी जी महाराज निर्मम हत्या की गई जिसके विरोध में पूरे भारतवर्ष मैं काफी रोज फैला हुआ है 20 जुलाई दिन गुरुवार को अखंड भारत जैन समाज द्वारा संपूर्ण भारत बंद का आवाहन किया गया था जिसका असर गौरझामर नगर में भी दिखा सर्व समाज के सहयोग से नगर सुबह से ही बंद रहा नगर में विराजमान आर्यका द्रणमति माताजी सासंघ विराजमान है जिन के सानिध्य में 3:00 बजे बड़ा जैन मंदिर में धर्म सभा का आयोजन किया गया उसके उपरांत संपूर्ण जैन समाज के महिला पुरुष बच्चे व्यवस्थित वेशभूषा में गौरझामर के प्रसिद्ध बड़ा जैन मंदिर से चलकर पुलिस थाना परिसर पहुंचे जहां पहुंचकर पुलिस थाना प्रभारी को महामहिम राष्ट्रपति महोदय एवं माननीय प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री डीजीपी कर्नाटक के नाम दोषियों को फांसी की सजा एवं सीबीआई जांच की मांग की गई।