Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
18-Jul-2023

कूलर गोदाम में लगी आग लाखों के कूलर जलकर हुए खाक कांग्रेस धर्म एवं उत्सव प्रकोष्ठ ने किया सुंदरकांड का पाठ बिरसा मुण्डा की प्रतिमा स्थापित करने जमीन प्रदान करने कलेक्टर से लगाई गुहार गर्रा स्थित उत्तम वैद्य के कूलर गोदाम में शार्ट सर्किट की वजह से आग ने लाखों रुपए के कूलर को जलाकर खाक दिया। जिसकी जानकारी के बाद बालाघाट नगरपालिका से फायर वाहन लेकर पहुंचे फायर कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग की चिंगारी को सबसे पहले यहां काम करने वाले मजदूर सूरज यादव ने देखा। जिसके बाद उसने इसकी सूचना पास ही स्थित कॉलोनी वासियों को दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल ही इसकी सूचना बालाघाट नगरपालिका के फायर अमले को दी गई। प्रदेश में पटवारी भर्ती फर्जीवाड़ा नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा बढ़ती महंगाई बढ़ती महिला उत्पीढऩ आदिवासियों पर बढ़ते अत्याचार की घटनायें सहित प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार को रोकने कांग्रेसियो ने भगवान हनुमान जी से सुंदरकांड का पाठ कर इससे प्रदेश को छुटकारा दिलाये जाने की प्रार्थना की। कांग्रेस धर्म एवं उत्सव प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष केवलसिंह झारिया के नेतृत्व में शहर के काली पुतली चौक स्थित सिद्धपीठ स्थल दक्षिणोमुखी हनुमान मंदिर में सुंदरकांड का पाठ किया गया। वारासिवनी क्षेत्र के ग्राम वारा के आदिवासी समाज के लोगों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंच बिरसा मुण्डा की प्रतिमा स्थापित करने जमीन देने कलेक्टर को ज्ञापन देकर गुहार लगाई है। इस दौरान मानसिंह परते ने बताया कि हम प्रशासन से मांग करते है कि खसरा क्र. ५४६/३ की जो भूमि है। इस भूमि पर पूर्वजों के समय से बड़ा देव की पूजा की जाती है जिससे यह भूमि धरती आबा बिरसा मुण्डा की प्रतिमा स्थापित करने प्रदान की जाये। प्रगतिशील दिव्यांग कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में जिले के दिव्यांगों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर दर से नौकरी दिये जाने की मांग को लेकर कलेक्टर से गुहार लगाई है। दिव्यांगों ने बताया कि पूर्व में दो बार अपनी मांगों को लेकर धरना आंदोलन किया गया। तभी प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि योग्यतानुसार आउटसोर्स के माध्यम से रोजगार दिलाया जाएगा। लेकिन अब तक रोजगार नहीं दिया गया है। शीघ्र हमें रोजगार नहीं दिया गया तो हम पुन: सडक़ पर उतरकर आंदोलन करने बाध्य होंगे। बारिश शुृरू होने के बाद जिले में कराए गए विकास कार्यो में हुए भ्रष्ट्राचार की परते उधडऩे लगी है। परसवाड़ा विधानसभा अंतर्गत पाथरवाड़ा से आगरवाड़ा तक के लिए मंडी बोर्ड की राशि से बनाए गए एक सडक़ और पुलिया निर्माण के बाद इस बारिश में निर्माण कार्य की कलई खुृल गई। जिस मार्ग में कल्वर्ट पुल का निर्माण होना था ठेकेदार ने उस जगह पर पहले से बने एक पुरानी पुलिया पर सडक़ का निर्माण का दिया। फलस्वरूप भारी बारिश के चलते इस पुलिया की एक ओर किसानो की लगभग ३०० एकड़ जमीन पर पानी भर गया। जिसके कारण बोयी गई धान सडऩे की कगार पर है। नगरीय क्षेत्रों में होने वाले निर्माण कार्य व विभिन्न योजनाओं पर अमल करने व नगर विकास को लेकर मंगलवार को नगरपालिका परिषद बालाघाट की चौथी बैठक आयोजित हुई। जिसमें नल जल योजना के तहत नगर के सभी ३३ वार्डो में कार्य पूर्ण नहीं होने व पानी की समस्या हो अधिकांश वार्डो के पार्षदों ने परिषद की बैठक में नपाध्यक्ष से गर्मी के दिनों में पानी की समस्या होने व पाईप लाईन विस्तार का भी कार्य पूर्ण नहीं होने पर ठेकेदार पर कार्यवाही करने व उसका भुगतान रोकने कहा गया। जनपद पंचायत किरनापुर के सामने मंगलवार को दो मोटरसाइकिल की आपसी भिड़ंत में मोटरसाइकिल चालक बलराम घोरमारे सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे राहगीरों की मदद से सड़क के किनारे कर संजीवनी १०८ एंबुलेंस से किरनापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया गया। वही दूसरे मोटर साइकिल वाला फरार हो गया सावन मास के पावन अवसर पर मां किरनाई मंदिर के दरबार में स्थित बाबा भोलेनाथ का दूसरे सावन सोमवार पर श्रद्धालु भक्तों द्वारा सांध्य बेला मे विशेष पूजन अर्चन किया गया। दूधदही बेलपत्र इत्यादि सहित अन्य पूजन सामग्री से बाबा भोलेनाथ का अभिषेक एवं पूजन कर ग्राम एवं क्षेत्र के सभी लोगों की सुख समृद्धि की कामना की गई