Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
15-Jul-2023

जबलपुर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन एवं पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी ने आज मटामर पहुँचकर संस्कार कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया । जबलपुर जैन समाज एवं शक्ल समाज के द्वारा मैं कर्नाटक में जो हत्या हुई है उसके विरोध में घोर विरोध करते हुए आज झगड़ा जैन मंदिर में एक बैठक का आयोजन किया जिसमें निर्णय लिया गया कि जबलपुर में हड़ताल की जाएगी पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी द्वारा घोषित की गई जनहितैषी योजनाओं को पाटन विधानसभा के गाँव-गाँव घर-घर तक पहुंचाने पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी करेंगें जनसंदेश यात्रा ।पाटन विधानसभा के पूर्व विधायक पं. नीलेश अवस्थी द्वारा दिनांक- 18 जुलाई 2023 दिन-मंगलवार से पाटन विधानसभा क्षेत्र के वीरों की भूमि कहे जाने वाले गाँव खुड़ावल से क्षेत्र के समस्त वरिष्ठ कांग्रेसियों के साथ कमलनाथ जी जनसंदेश यात्रा प्रारंभ की जा रही हैजिसमें प्रमुख रूप से मातृ शक्ति हर महीने 1500 रू. खाते में 500 रू. में रसोई गैस सिलेण्डर 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों हेतु पुरानी पेंशन स्कीम लागू करना एवं किसानों का कर्ज माफ जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं के संबंध में विधानसभा में जनसम्पर्क कर कमलनाथ जी का संदेश पहुँचाया जायेगा एवं क्षेत्र के लोगों से काँग्रेस पार्टी को समर्थन देने हेतु अपील की जायेगी । ओमती पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल झपट कर मोटरसाइकिल से फरार हो जाने वाले तीन नाबालिग बालकों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने इनके पास से लुटे हुए दो मोबाइल सहित एक हीरो हौंडा स्प्लेंडर वाहन भी जप्त किया है पूरे मामले की जानकारी देते हुए ओमती एसआई वीटी त्रिवेदी ने बताया कि कुंडम निवासी संजय सिंह जबलपुर में परीक्षा देने के लिए आया हुआ था और जब तय्यब अली से पॉलिटेक्निक कॉलेज की ओर से मोबाइल में बात करते हुए जा रहा था कभी बाइक सवार तीन बालकों ने उसके हाथ से मोबाइल छीना और रफूचक्कर हो गए पुलिस द्वारा मामले की शिकायत पुलिस से की गई लोन देने की लालच में दो पुरुष और एक महिला किसी दूसरे का मकान की रजिस्ट्री करवाने फर्जी आदमीं को मकान मालिक बना कर पंजीयन कार्यालय लेकर पहुंचे जहां संदेह के आधार पर पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अपनी अभिरक्षा में लेकर जब पूछताछ की तो धोखाधड़ी की पूरी योजना से पर्दा हट गया। पुलिस पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि पंकज सिंह राजपूत शहपुरा में ढाबे का संचालन करता है। व्यापार के लिए उसे पैसों की आवश्यकता थी लोन लेने वह निशा पाठक नामक महिला के संपर्क में आया जिसने उसे कार्तिक दुबे नामक युवक से मिलवाया तीनों ने मिलकर एक मकान पर लोन लेने का षड्यंत्र रचा। जबलपुर के गोराबाजार थाना क्षेत्र अंतगर्त बिलहरी में दो मासूम बच्चों के अपहरण का सनसनी खेज मामला सामने आया हैजहाँ मंदिर में खेल रहे भाई बहन का अपहरण कर लिया गयावही अपहरण की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गईजिसमे साफ देखा जा सकता है 4 लोग बच्चो का अपरहण करते हुए दिखाई दे रहे बताया जा रहा है की बच्चों का अपहरण बच्चो के पिता ही किया हैबच्चो की माँ भाग्यश्री यादव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया की वह अपने पति राजपाल सिंह जो कि आर्मी में पदस्थ है उसके साथ लड़ाई झगड़े की वजह से दो साल से अलग रह रही है जबलपुर लॉ स्टूडेंट एसोसिएशन का रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया। ये प्रदर्शन सुपर एटीकेटी एवं पुण्यमूल्यांकन की मांग को लेकर किया गया। ये स्टूडेंट रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय का घेराव करने पहुँचे थे। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल रहा तैनात रहा। उग्र प्रदर्शनकारी कुलपति कार्यालय में घुसने की कोशिश कर रहे थे इस बीच पुलिस ने स्टूडेंट्स को अंदर जाने से रोका जिस कारण पुलिस और लॉ स्टूडेंट्स में हुई हल्की झड़प भी हुई जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लॉ स्टूडेंट्स को किया गिरफ्तार कर लिया । राष्ट्र के हृदय नगर संस्कारधानी जबलपुर से प्रारंभ हुई एक आदर्श पूर्ण दिव्य परम्परा जो लाखों लोगे की आस्था श्रद्धा का केंद्र प्राचीन धर्म कला संस्कृति को जोड़ती शिवशक्ति की सगुण उपासना प्रकृति प्रेम पूजा पर्यावरण संरक्षण संवर्धन का संदेश देती गोल्डन बुक सम्मानित संस्कार कॉवड़ यात्रा 13 वे बर्ष में प्रवेश हो रही है।श्रावण मास में सदा शिव की उपासना का एक सहज सरल दिव्य महायोग है कावण यात्रा। संस्कार कावड़ यात्रा में जहां एक ओर जल दूसरी कावडिया चलते है। प्रकृति प्रेम के दिव्य सन्देश के साथ भगवान भोलेनाथ की सगुण उपासना करते है। #jabalpurmadhyapradesh #jabalpurcrime #mpnews #shivrajsinghchouhan