Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
13-Jul-2023

लद्दाख बॉर्डर में शहीद हुए सेना के जवान का पार्थिव देह आज जबलपुर पहुंचा। शहीद के अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। सबसे पहले सेना के जवान संगीत सूर्यवंशी का पार्थिव शरीर उनके घर लेकर पहुंचे जहां पर उन्हें पुलिस और सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। उसके बाद शहीद जवान का शव राजकीय सम्मान के साथ नर्मदा तट के मुक्तिधाम ले जाया गया जहां सैकड़ों की संख्या लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। जवान को 9 जुलाई को हार्ट अटैक आया था। जबलपुर नगर निगम धारा 30 की बैठक होनी थी नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल जी ने और अध्यक्ष रिंकू बेचे ने एक लेटर पर महापौर जी को लिखा था कि जल प्लावन और पानी की समस्या को लेकर भाजपा पार्षद धारा तीज की बैठक चाहते हैं अभी तक महापौर जी तन से कोई जवाब नहीं आया है के दौरान जबलपुर मेडिकल और जिला चिकित्सालय विक्टोरिया में आई टीम के द्वारा विक्टोरिया में हो रहे धरना प्रदर्शन को लेकर सारी नर्स एसोसिएशन महात्मा गांधी वहां पर किया धरना प्रदर्शन उनको बताया गया कि अधिकारी लोग और आ रहे हैं आप लोग धरना प्रदर्शन बाहर करें अनिश्चितकालीन धरना है हनुमान ताल थाना अंतर्गत आपसी रंजिश के चलते दो युवकों पर एक युवक ने हमला कर दिया. आरोपी द्वारा चाकुओं से दोनों युवकों पर वार किए और वहां से भाग खड़ा हुआ. पूरे मामले की जानकारी देते हुए हनुमानताल थाना प्रभारी उमेश गोलानी ने बताया कि घमापुर लाल माटी निवासी प्रियांशु ठाकुरासी अपने दोस्त अनुराग के साथ कसाई मंडी गया हुआ था। तभी जानू नामक युवक जिसका उससे पूर्व से विवाद चल रहा है उसका सामना इनसे हो गया जिसके बाद जानू ने प्रियांशु पर हमला कर दिया इसी बीच जानू ने अपनी जेब में रखा चाकू निकाला और अनुराग की जांघ में मार दिया और जब प्रिंयाशु ने बीच-बचाव करने का प्रयास कियातो उसके भी हाथ में जानू ने चाकू मारा और वहां से भाग खड़ा हुआ। घायल दोनों युवक हनुमान ताल थाने पहुंचे जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह की पार्किंग में खड़े वाहनों से वहां वाहन स्टैण्ड ठेकेदार के लोगों की गुंडई के किस्से अक्सर सामने आते रहते हैं इनसे न केवल आमजन परेशान रहता है बल्कि लंबे समय से यहां पर ऑटो चला रहे ऑटो चालकों को रेलवे द्वारा निर्धारित ऑटो स्टैंड देने के बावजूद ठेकेदार आटो चालकों से वसूली करने में जुटा हुआ है इस बात से नाराज ऑटो चालक विधायक अशोक रोहाणी के यहां पहुंचे जहां से उन्हें सिविल लाइन थाना प्रभारी के पास भिजवाया गया। थाना प्रभारी सिविल लाइन द्वारा अब ठेकेदार को धाने बुलवाकर दोनों पक्षों को आमने सामने कर बात की जाएगी