Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
12-Jul-2023

जबलपुर तेज रफ्तार डंपर हाईवा गाय को मारी जोरदार टक्कर | EMS TV 12-Jul-2023 शहरी क्षेत्रों में तेज रफ्तार डंपर हाईवा जहां लोगों की जान के लिए काल बने हुए हैं वही पशु भी इससे अछूते नहीं हैं। यह बात उस समय सच हुई जब गढ़ा क्षेत्र में एक तेज रफ्तार डंपर ने सड़क में बैठी गाय को ऐसी जोरदार टक्कर मारी कि गाय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। टक्कर मारने के बाद डंपर चालक वाहन भगाता हुआ निकल गया। इस बीच स्थानीयजनों ने आकर देखा तो गाय दम तोड़ चुकी थी। उनके द्वारा तत्काल ही नगर निगम को इस बारे में सूचना दी गई मौके पर पहुंचे नगर निगम के अमले ने गाय के शव को वहां से हटाया और अपने साथ अंतिम संस्कार के लिए लेकर चले गए। गढ़ा थाना अंतर्गत स्थित सिद्ध नगर छोटी खेरमाई क्षेत्र में उस समय हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब यहां पर लगभग साढे पांच फीट लम्बा सांप निकला। परिवार वालों की नजर जैसे ही इस बड़े सांप पर पड़ी तो उनकी चीख निकल पडी आनन-फानन में सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे को मामले की जानकारी दी गई मौके पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को काबू में किया।गजेंद्र दुबे के अनुसार पकड़ा जहरीली प्रजाति का था। सांप पकड़े जाने के बाद क्षेत्रीय लोगों ने राहत की सांस ली उनका कहना था कि उनके क्षेत्र में पहली बार इतना लंबा सांप देखा गया है सांप को जैसे ही लोगों ने देखा तो मजमा लग गया। जिसको देखकर सांप भी घबरा गया और एक पत्थर के नीचे जाकर चुपचाप बैठ गया भेड़ाघाट ओशो आश्रम के संचालक स्वामी प्रेम पारस द्वारा औशो कार्यक्रम के मैनेजमेंट का काम एक युवती को दिया। पूरा कार्यक्रम अच्छे से हो जाने के बाद जब युवती द्वारा अपना मेहनताना मांगा गया तो प्रेम पारसमैं ने युवती पर गलत निगाह डाली जिसका जब युवती ने विरोध किया तो स्वामी प्रेम पारस उसे भद्दी भद्दी गालियां देकर रुपए ना देने की बात कह कर धमकी देने लगा पीड़ित आरती नागले ने बताया कि ऐसा उसने किसी एक के साथ नहीं कई लोगों के साथ किया आश्रम में खाना बनाने वाली युवती पर भी उसने बुरी नजर डाली जिसका विरोध करने पर उसे 3 माह की तनख्वाह नहीं दी और भगा दिया।यह सभी पीड़ित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की। इन लोगों का कहना है कि प्रेम पारस द्वारा अवैध रूप से आश्रम का निर्माण किया गया है नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन के बैनर तले पूरे प्रदेश में शासकीय अस्पतालों में तैनात नर्सेज अनिश्चितकालीन हड़ताल पर अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर बैठे हैं जहां जबलपुर के जिला अस्पताल विक्टोरिया में नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन की नर्सेस को बीएससी सेकंड ईयर की नर्सिंग छात्राओं का भी समर्थन मिला है जहां नर्सिंग छात्राएं भी अपने स्काई फंड को बढ़ाए जाने को लेकर हड़ताल पर हैं वहीं नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि सेकंड ग्रेड पे समेत नाइट अलाउंस संबंधित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर पूरे मध्यप्रदेश में चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है उसी कड़ी में 10 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पूर्व मध्य प्रदेश में की जा रही है और जब तक राज्य सरकार के द्वारा उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी