Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
05-Jul-2023

मुंबई लौटे शाहरुख एयरपोर्ट पर हुए स्पाॅट अमेरिका में शाहरुख खान के चोटिल होने की खबर सुनकर उनके फैंस काफी परेशान थे। इसी बीच बुधवार सुबह शाहरुख मुंबई लौट आए हैं। शाहरुख की पत्नी गौरी खान और बेटा अबराम उन्हें रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचे थे। मुंबई एयरपोर्ट से सामने आई शाहरुख की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इन तस्वीरों में एक्टर फिट एंड फाइन नजर आ रहे हैं। ऐसे में शाहरुख के चोटिल होने की खबरों को अफवाह माना जा रहा है। बहन समीक्षा के साथ किए मंदिर के दर्शन हाल ही में भूमि पेडनेकर अपनी बहन समीक्षा के साथ मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं। दोनों बहनों ने मंदिर के दर्शन किए और आशीर्वाद भी लिया। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में भूमि ट्रैडीशनल आउटफिट में मंदिर की तरफ जाते हुए दिखाई दे रही हैं। उन्होंने पैपराजी को हाथ जोड़कर ग्रीट भी किया। न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर छाईं महेश बाबू की बेटी साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की 11 साल की बेटी सितारा पहली स्टार किड बन चुकी हैं जो न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर फीचर हुई। सितारा एक जाने- माने ज्वेलरी ब्रांड का चेहरा बन गई हैं। इस बात की जानकारी खुद महेश बाबू ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। ज्वेलरी ब्रांड ने 4 जुलाई को अपना विज्ञापन टाइम्स स्क्वायर पर दिखाया है। बता दें सितारा एक अच्छी डांसर होने के साथ- साथ एक मॉडल भी हैं। इतनी कम उम्र में उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सेल्फी लेने आए फैन का कपिल शर्मा ने उड़ाया मजाक कपिल शर्मा को मंगलवार शाम को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। वह अमेरिका के लिए रवाना हुए हैं। एयरपोर्ट का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कपिल अपने एक प्रशंसक के मोबाइल कैमरे का मजाक उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनका ये व्यवहार यूजर्स को बिल्कुल अच्छा नहीं लगा अब कपिल को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।