Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
28-Jun-2023

vवेतन नहीं मिलने से परेशान कर्मचारी का अनोखा प्रदर्शन कलेक्टर कार्यालय के सामने बजाया डमरू|EMS TV #shivpurinews #hindinews #mpnews शिवपुरी जिले में वेतन नहीं मिलने से परेशान एक कर्मचारी अनोखे अंदाज में कलेक्टर के सामने अपनी शिकायत लेकर पहुंचा। कलेक्टर कार्यालय में होने वाली जनसुनवाई के दौरान परेशान कर्मचारी ने विशेष वेशभूषा के साथ डमरू बजाते हुए यहां पर अपनी सुनवाई का निवेदन किया। कर्मचारी का कहना था कि उसे उसके विभाग से वेतन नहीं दिया जा रहा है। विभाग के दूसरे कर्मचारी उसे परेशान करते हैं। कलेक्टर से गुहार लगाते हुए उक्त कर्मचारी ने उसका वेतन दिलाने की मांग की और संबंधित कर्मचारियों पर कार्रवाई की बात कही। #shivpurinews #hindinews #mpnews