Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
28-Jun-2023

गदर 2 की रिलीज से पहले दरगाह पहुंचीं अमीषा पटेल यूजर्स ने जताई आपत्ति गदर 2 की रिलीज से पहले दरगाह पहुंचीं अमीषा पटेल बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल और सनी देओल की फिल्म गदर 2 जल्द ही रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले अमीषा मुंबई के माहिम दरगाह पहुंचीं जहां एक्ट्रेस ने चादर चढ़ा कर सजदा किया। इसी दौरान का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में अमीषा ब्लैक अनारकली सलवार सूट में नजर आ रही हैं। सर पर दुपट्टा लिए अमीषा काफी खूबसूरत लग रही हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आते ही कई यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। अमीषा के इस वीडियो पर जहां कुछ लोगों ने उनका समर्थन किया। वहीं कई लोग उनके दरगाह जाने पर आपत्ति जाता रहे हैं। कई लोगो ने तो फिल्म को बॉयकॉट करने की भी मांग की है। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा भारत में मंदिरों की कमी हो गई है क्या? जुलाई से एमपी में शुरू होगी स्त्री 2 की शूटिंग ‘स्त्री’ ‘बाला’ और ‘भेड़िया’ फेम डायरेक्टर अमर कौशिक अगले महीने से ‘स्त्री 2’ की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। हाल ही में फिल्म के लीड एक्टर्स राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर ने फिल्म के लिए कॉस्ट्यूम ट्रायल और रीडिंग सेशंस में भाग लिया। थिएटर्स में नहीं दिखाया जाएगा 72 हूरें का ट्रेलर सेंसर बोर्ड (CBFC) ने फिल्म ‘72 हूरें’ के ट्रेलर को आपत्तिजनक मानकर रिजेक्ट कर दिया है। अब यह ट्रेलर थिएटर्स में नहीं दिखाया जाएगा। मेकर्स इसे सिर्फ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर ही रिलीज कर सकेंगे। चौंकाने वाली बात यह है कि यही सेंसर बोर्ड फिल्म को पहले ही अप्रूवल और ग्रीन सिग्नल दे चुका है। हालांकि अब बोर्ड ने इसके ट्रेलर को रिजेक्ट कर दिया है। मेकर्स अब इस फिल्म के ट्रेलर को 28 जून को सुबह 11 बजे डिजिटली रिलीज करेंगे।