Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
22-Jun-2023

सीहोर के सरकारी अस्पताल में मरीज के परिजनों के साथ हुई मारपीट | EMS TV 22-June-2023 #sehorenews #mpnews #hindinews सीहोर जिला मुख्यालय के शासकीय जिला अस्पताल में प्रसूता के परिजनों के साथ हुई मारपीट का मामला गर्माया हुआ है इस मामले में सीहोर कोतवाली पुलिस ने वायरल वीडियो में महिला और युवक के साथ मारपीट करते हुए जिला अस्पताल में पदस्थ कर्मचारी दिखाई दे रहें उसी के आधार पर उन्हें आरोपी बनाया और वीडियो में दिख रहे कुछ लोगों को गिरफ्तार किया लेकिन वीडियो में दिख रहा है संजू ठाकुर अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है इसको लेकर आज बड़ी संख्या में एकत्रित होकर मालवीय बलाई समाज के लोग सीहोर पुलिस अधीक्षक कार्यलय पहुंचे जहां उन्होंने इस घटना में शामिल संजू ठाकुर की गिरफ्तारी की मांग की साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द अगर इनकी गिरफ्तारी नहीं होती है तो करेंगे सीहोर कलेक्टर का घिराव #sehorenews #mpnews #hindinews #सीहोर #सीहोर_जिला_मुख्यालय #शासकीय_जिला_अस्पताल