Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
20-Jun-2023

कम हुआ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन! फिल्म आदिपुरुष की बॉक्स ऑफिस से मंडे कलेक्शन की रिपोर्ट्स आने लगी हैं और शुरूआती अनुमान बता रहे हैं कि प्रभास की फिल्म अब बुरी तरह डूबने लगी है. अनुमान कहता है कि चौथे दिन आदिपुरुष का इंडिया कलेक्शन 25 करोड़ के आंकड़े तक भी नहीं पहुंचा है. रविवार को फिल्म का इंडिया कलेक्शन 69 करोड़ रुपये था और इस हिसाब से देखने पर मंडे कलेक्शन एक तिहाई से भी कम हुआ है. शनिवार के बाद से आदिपुरुष को लेकर चल रहे विवाद बढ़ते ही जा रहे हैं और अब फिल्म का कलेक्शन इशारा कर रहा है कि जनता ने अब इसका साथ छोड़ दिया है. साउथ सुपरस्टार राम चरण बने पिता साउथ सुपरस्टार राम चरण और पत्नी उपासना कोनिडेला अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बने हैं। 20 जून को उनके घर बेटी का जन्म हुआ है। अस्पताल के बुलेटिन के जरिए इस खबर की जानकारी दी गई जिसमें लिखा है- मिस उपासना कामिनेनी और राम चरण को 20 जून 2023 को अपोलो अस्पताल जुबली हिल्स हैदराबाद में एक बेटी हुई। बच्चा और मां दोनों ही अच्छे हैं। राम चरण और उपासना ने दिसंबर में सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस के साथ यह खुशखबरी शेयर की थी। आदिपुरुष विवाद के बीच दीपिका चिखलिया बनीं माता सीता रिलीज के बाद से ही आदिपुरुष के मेकर्स विवादों में घिर गए हैं। देश भर में फिल्म का विरोध हो रहा है और इसे बैन करने की मांग उठ रही है। इस बीच सोमवार को रामानंद सागर की रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने सीता के गेटअप में तैयार होकर एक वीडियो शेयर किया है। चर्चित वीडियो में एक्ट्रेस अपनी ने 36 साल पुरानी साड़ी पहनी है जो उन्होंने रामायण की शूटिंग के दौरान पहनी थी। सारा अली खान के बचपन का वीडियो वायरल सारा अली खान के बचपन का एक वीडियो सोशल मीडिया सामने आया है। वीडियो में सारा अपने पिता सैफ अली खान के साथ खेलते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो में वह बेहद क्यूट लग रही हैं और सैफ उनका ख्याल रखते हुए नजर आ रहे हैं। सारा ने ऑरेंज फ्रॉक पहनी रखी है और दो छोटी-छोटी पोनीटेल बांधी हुए एक कुर्सी पर बैठी हुई हैं।