Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
19-Jun-2023

jabalpur फरार युवा मोर्चा नेता प्रियांश विश्वकर्मा की गिरफ्तारी कर कार्यवाही.......|EMS TV 19-06-23 #jabalpurnews #jabalpurmadhyapradesh #jabalpurexpress बी.जे.पी. युवा मोर्चा के नेता प्रियांश विश्वकर्मा के द्वारा एम.बी.ए. की छात्रा देविका ठाकुर को अपने कार्यालय बुलाकर जिस तरह से उसे गोली मारी थी जिसमें देविका ठाकुर के द्वारा ये बयान भी दिये गये है कि प्रियांश विश्वकर्मा के हाथों से ही मुझे गोली मारी गई है लेकिन उसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन के द्वारा हत्या के प्रयाश की धाराओं के तहत मामला दर्ज नहीं किया गया गोली मारने के बाद अपनी कार में 4-5 घंटों तक आरोपी युवा नेता शहर के 2-3 अस्पतालों में ईलाज के लिए घूमता रहा ऐसी संगीन घटनाओं में ईलाज के पहले ही अस्पताल द्वारा पुलिस को सूचना दी जाती है यदि अस्पतालों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई होती तो आरोपी को पकड़ा जा सकता था। जबलपुर भारत सरकार के आयुष मंत्रालय की संयुक्त सचिव सुश्री कविता गर्ग ने विश्व योगा दिवस जो कि गैरिसन ग्राउंड में मनाया जाएगा जिसके मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति होंगे कलचुरी होटल में पत्रकार वार्ता में जानकारी दी। 15 हजार प्रतिभागी इस योगा दिवस में शामिल होंगे। जबलपुर के सतपुला में 50साल की हथिनी चंचल की इलाज के दौरान मौत हो गई। चंचल करीब 15 दिन से बीमार थी। जिसके इलाज के लिए चंचल को वाइल्डलाइफ सेंटर ले जाया गया था। जहां करीब 3 दिन सेंटर में चंचल का इलाज किया गया। जिसके बाद महावत चंचल को लेकर सतपुला ले आए थे। जहां वाइल्डलाइफ के डॉक्टरों की निगरानी में इलाज लगातार चल रहा था। संघमित्रा एक्सप्रेस में ठेके पर सफाई कर्मी का काम करने वाला युवक शराब की तस्करी में लिप्त था लेकिन आरोपी सफाई कर्मी शराब सहित उस समय पकड़ लिया गया जब वह स्टेशन में तीन बैग लेकर उतरा और जब आरपीएफ ने उससे पूछताछ की तो वह कुछ बता नहीं सका वही आरपीएफ ने मौके पर इसकी जानकारी आबकारी अधिकारियों को दी मौके पर पहुंचे आबकारी अधिकारियों और आरपीएफ ने जब उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें अंग्रेजी शराब के पाव रखे हुए मिले आबकारी अधिकारियों ने शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबलपुर देशभर सहित जबलपुर में भी फैक्ट्री कर्मचारी लगातार एनपीएस का विरोध कर पुरानी पेंशन को बहाल करने लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। राष्ट्रव्यापी एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में रविवार को जबलपुर पहुंची इस मौके पर रक्षा विभाग के सभी कर्मचारियों राज्य शिक्षक कर्मचारी अधिकारियों की उपस्थिति में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने और नयी पेंशन स्कीम को रद्द करने की मांग की गई। कर्मचारियों नेताओं का साफ कहना था कि अगर सरकार उनकी मांगों की अनदेखी करती है तो उन्हे इसका खामियाजा सत्ता से बाहर होकर चुकाना पड़ेगा। माँ शांता देवी मेमोरियल फाउंडेशन जबलपुर द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस 4 चौथे वर्ष भी सर्वजातीय निर्धन कन्याओं का आदर्श सामुहिक विवाह/निकाह सम्मेलन का कार्यक्रम किया जा रहा है। अध्यक्ष बृज यादव ने बताया कि सम्मेलन 21 जून बुधवार को गोविन्द गंज हितकारिणी स्कूल दमोहनाका चौक पर दोपहर 3 बजे से किया जाएगा। जिसमे 81 हिन्दू एवं 30 मुस्लिम कुल 111 जोडो का विवाह संपन्न होगा