Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
13-Jun-2023

#jabalpurmadhyapradesh #mpnews #jabalpurcrime बड़ी ओमती में आम आदमी पार्टी के जंगगान जंगपुरा दिल्ली से विधायक एवं मध्यप्रदेश सह प्रभारी माननीय प्रवीण कुमार देशमुख जी का आगमन हुआ. प्रेसवार्ता में पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा कि 25 जून को ग्वालियर में होने वाली अरविंद केजरीवाल जी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगमन्त मान के नेतृत्व में महारैली की आयोजन किया जा रहा हैं. महारैली को लेकर पुरे प्रदेश में तैयारियां कि जा रही हैं.श्री प्रवीण जी ने सीधे सीधे BJP एवं कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के साथ ही आम आदमी द्वारा लागू की गई पूर्व की योजनाओं की नक़ल करने का आरोप लगाया साथ ही शिक्षा स्वास्थ्य एवं रोज़गार के क्षेत्र में पूर्व सरकारों द्वारा गंभीरता नहीं बरती गई हैं शादी समारोह से लौटकर सागर से बरगी मुहास जा रही तेज रफ्तार जीप आज सुबह जबलपुर के गढ़ा के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई घटना में एक व्यक्ति की जहां मौके पर ही मौत हो गई वही 10 लोग घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया है। जीप में सवार सभी लोग मुहास गांव के रहने वाले है जो कि बारात में सागर गए थे। आज सुबह जैसे ही बारातियों से भरी जीप गढ़ा रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर चार से पांच बार पलट गई जबलपुर के चेरीताल के राजीव नगर में स्थित एक मंदिर के बाहर भीख मांगकर भाई बहन गुजर बसर करते थे लेकिन देर रात बीमार भाई ने दम तोड़ दिया। गरीबी और तंगहाली में जी रही बहन के पास भाई के अंतिम संस्कार के लिये पैसे नहीं थे सुबह जब उसे रोते हुए लोगों ने देखा और जब उससे कारण पूछा तो उसने अपनी बेबसी बयां की जिस पर स्थानीयजनों द्वारा गरीब असहाय और लावारिश शवों का अंतिम संस्कार करने वाली समाज सेवी संस्था गरीब नवाज कमेटी के इनायत अली को इस बात की जानकारी दी जिसके बाद अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे इनायत अली ने गरीब मृतक के अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू की। गरीब नवाज कमेटी के सदस्यों ने रानीताल मुक्तिधाम में हिंदू रीति रिवाज से 55 वर्षीय विजय पटेल का अंतिम संस्कार किया। जबलपुर रांझी थाना के सामने हिंदू सेवा परिषद द्वारा थाने का घेराव किया गया जिसमें काफी मात्रा में लोगो की भीड़ ने सड़क पर जाम किया !चक्का जाम के चलते पुलिस बल को तैनात किया गया