Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-Jun-2023

MP में पकड़ाया चोरी किये दोपहिया वाहनों का जखीरा| EMS TV 02-June-2023 #mpnews #jabalpurmadhyapradesh #crime_news जबलपुर पुलिस ने 15 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 125 दोपहिया वाहन जप्त किए है। चोरों ने ये वाहन जबलपुर सहित नरसिंहपुर कटनी और हरदा जिले से चुराए थे। पुलिस गिरफ्त में आए चोर सार्वजनिक स्थानों पर खड़े वाहनों को डुप्लीकेट चाबी से स्टार्ट करते और फिर उसे बेच दिया करते थे। पुलिस गिरफ्त में आए चोर युवा है जो कि अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए चोरी किया करते थे। जबलपुर कर्मचारी संघ ने महापौर जगत बहादुर सिंह का का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। महापौर के प्रयासों से 38 कर्मचारियों को नियमित किया गया है। सालों बीत जाने के बाद नया बाजार के व्यापारी प्रीमियम की राशि जमा करने में आनाकानी कर रहे हैं। जिसे देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने नोटिस देकर कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया था और पूरी तैयारी कर ली थी। लें महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के हस्तक्षेप के बाद निगम व्यापारियों को अंतिम मौका देने के लिए नगर निगम प्रशासन भी राजी हो गया। अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी संघ ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में तालाबंदी कर दी। दूसरी तरफ हड़ताल का खामियाजा विश्वविद्यालय के अध्ययनरत छात्रों को भी भुगतना पड़ा रहा हैं। जहां विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। गौरतलब है कि प्रदेश की 14 यूनिवर्सिटी सहित जबलपुर की रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी के करीब साढ़े 5 सौ कर्मचारी हड़ताल पर हैं। जिसके कारण विश्वविद्यालय का काम भी प्रभावित हो रहा है। जबलपुर में स्टेट जीएसटी ने 3 करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी पकड़ी है। स्टेट जीएसटी ने पिछले 5 दिनों में 6 फर्मों से 1 करोड़ की पेनाल्टी वसूली है। कार्रवाई में जीएसटी की 22 टीमें लगी हुई थी। जांच में जबलपुर और नरसिंहपुर में दो फर्जी फर्मों का भी खुलासा हुआ है। दरअसलटायर और ऑयल व्यवसायियों पर छापे के बाद एक करोड़ की पेनाल्टी की रकम जमा कराई गई है। जबलपुर के अधारताल में एक महिला ने अपने पड़ोसियों से रंजिश भंजाने के लिए अपनी 8 वर्षीय मासूम बालिका के झूठे अपहरण की शिकायत दर्ज करा दी दरअसल फरियादी मालती पति राकेश कोल निवासी महाराजपुर कोल मोहल्ले ने आधारताल पुलिस थाने में उनकी 8 वर्षीय मासूम बालिका मानसी कोल के लापता हो जाने की शिकायत दर्ज कराई थी पुलिस की घंटों की जांच के बाद यह पता चला कि बालिका अपनी बुआ के घर में ही है जिसको उसकी बुआ उसकी मां की रजामंदी से लेकर आई थी। #mpnews #jabalpurmadhyapradesh #crime_news #police #collecters #narmadanadi #pensioners_news #stampduty