Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
01-Jun-2023

JABALPUR : नशे के कारोबारी एवं सटोरियों पर जबलपुर पुलिस ने कसा शिकंजा पुलिस महानिदेशक म.प्र. श्री सुधीर कुमार सक्सेना के आदेशानुसार माफियाओं के विरूद्व कार्यवाही हेतु जिले में टीम का गठन किया गया है। गठित टीम के द्वारा माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है। जबलपुर कलेक्टर के निर्देश पर आज गोरखपुर में स्थित दिलीप खत्री के रेस्टारेंट का आगे का 15 से 20 फिट का हिस्सा तोड़ा गया है। सट्टा किंग दिलीप ने बिना अनुमति के अपने रेस्टारेंट का आगे का हिस्सा बढ़ा रखा था जिसका नक्शा पास नही था। आज भारी पुलिस के बीच नगर निगम ने रेस्टारेंट तोड़ने की कार्रवाई की। सीएसपी प्रतिष्ठा सिंह के मुताबिक दिलीप खत्री फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। जबलपुर राजनीति को लेकर कलेक्ट्रेट में बढ़े हुए दामों को लेकर आज जो दुकानों में चेकिंग की गई थी उनमें से काफी दुकान है जिनके लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं और आगे भी यह कार्रवाई चलती रहेगी प्रकरण दर्ज किया है और उन पर निलंबित की कार्रवाई की जा रही है जबलपुर माननीय श्री राकेश सिंह सांसद जी के द्वारा आज एक बावली का सफाई अभियान किया गया जिसमें बावली आने वाले समय में पानी की समस्या ना हो और बावली स्वच्छ रही है वहीं दूसरी ओर वहां के रहवासी भाई ने बताया कि बावली तो होती रहती है साल में दो बार साहब रानीताल स्टेडियम के पास में जो तालाब है उसको और साफ कर लेते तो अच्छा रहता सांसद जी जबलपुर 1 जून से मलेरिया हम सब ने यह खाना है मलेरिया को हटाना है स्वास्थ्य विभाग विक्टोरिया से आज मलेरिया को लेकर एक रैली निकाली गई जिससे कि मलेरिया के टीकाकरण के लिए जागरूकता अभियान चलाया कई दिनों से पुलिस को चकमा देकर फरार घूम रहें शातिर बदमाश शहिल यादव को आज हनुमानताल ने पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बीते कुछ दिनों पहले एक कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग की थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहा है पुलिस ने बदमाश के पास से पिस्टल बरामद की है। बताया जा रहा है कि बदमाश शहिल यादव के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है।