Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
29-May-2023

नए संसद भवन के सपोर्ट में उतरे शाहरुख का विरोध नए संसद भवन के सपोर्ट में उतरे शाहरुख का विरोध 28 मई को पीएम नरेंद्र मोदी ने नई संसद भवन बिल्डिंग का उद्घाटन किया। इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री से भी काफी लोगों ने प्रतिक्रिया दी। इसमें सबसे ज्यादा चर्चा शाहरुख खान के रिएक्शन की हुई। शाहरुख ने नए संसद भवन को लेकर पीएम मोदी और देशवासियों को बधाई दी। हालांकि अब कुछ लोगों को शाहरुख का ऐसा करना रास नहीं आया है। एनसीपी के नेता क्लाईड क्रास्टो ने ट्वीट करके शाहरुख पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि शाहरुख ने नई संसद भवन के सपोर्ट में अपनी बात कही है इसलिए उनकी फिल्मों को अब बैन करने की मांग नहीं होगी। सौरव पर बनेगी बायोपिक रणबीर कर सकते हैं रोल जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की जिंदगी पर बेस्ड फिल्म देखने को मिलेगी। इस साल के अंत तक बायोपिक की शूटिंग शुरू हो जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 26 मई को प्रोड्यूसर लव रंजन और अंकुर गर्ग सौरव गांगुली से मिलने कोलकाता गए थे। ‘द केरला स्टोरी’ कॉन्ट्रोवर्सी पर अनुराग कश्यप का बयान सुपरस्टार कमल हासन के बाद अब फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने भी अदा शर्मा की फिल्म द केरला स्टोरी को प्रोपेगैंडा फिल्म करार दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनुराग ने एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए कहा कि एक फिल्म का नॉन-पॉलिटिकल होना मुश्किल है और आप किसी फिल्म को पॉलिटिक्स से बचा भी नहीं सकते। इरफान के बेटे बाबिल ने जीता IIFA अवॉर्ड: दिवंगत एक्टर इरफान के बेटे बाबिल खान को फिल्म कला के लिए बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड मिला। इस दौरान एक्टर अपनी मां सुतापा सिकदर के साथ अवॉर्ड शो में पहुंचे। सेरेमनी से पहले बाबिल ने ग्रीन कार्पेट पर मीडिया से बातचीत के दौरान पिता इरफान खान को याद किया। उन्होंने कहा कि वो उन्हें बहुत याद करते हैं क्योंकि वो इकलौते दोस्त थे।