Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
23-May-2023

शिवराज-साधना के वीडियो से शुरू हुआ ट्विटर वॉर सिख नरसंहार तक पहुंचा शिवराज-साधना के वीडियो से शुरू हुआ ट्विटर वॉर सिख नरसंहार तक पहुंचा कार्तिकेय सिंह चौहान में ट्विटर वॉर फिर गर्मा गया मध्यप्रदेश कांग्रेस और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान में ट्विटर वॉर फिर गर्मा गया है। तीन दिन में मंगलवार को दूसरी बार है जब कांग्रेस और कार्तिकेय में ट्विटर पर बयानजाबी हुई है।कांग्रेस ने 21 मई की रात 8.48 पर ट्वीट करते हुए कार्तिकेय को लिखा- हे युवराज! जब आप अमेरिका में पढ़ाई कर रहे थे तब आपके पिताजी की सरकार मंदसौर में किसानों के बच्चों को गोलियों से भून रही थी। इसके जवाब में कार्तिकेय ने मंगलवार (22 मई) सुबह 7.38 ट्वीट कर कहा- सुना है बड़े भाई नकुलनाथ जी जब अमेरिका में थे तो देश में सिख नरसंहार हो रहा था? इससे पहले कार्तिकेय ने कांग्रेस के लिए लिखा था- कांग्रेस नेताओं में चरित्र शब्द की समझ कम है। दरअसल कांग्रेस ने CM और उनकी पत्नी साधना का एक VIDEO शेयर करते हुए तंज कसा था। लिखा था- आदरणीय मामी जी ! अब आपकी जल्द ही चूल्हा फूंकने की तकलीफ खत्म होने वाली है क्योंकि कमलनाथ जी के मुख्यमंत्री बनते ही आपको भी 500 में गैस सिलेंडर मिलेगा। VIDEO में शिवराज सिंह की पत्नी साधना सिंह सिलबट्टा चलाते नजर आ रहीं हैं। पास में कुछ महिलाएं चूल्हे पर रोटियां सेंकती और चूल्हा फूंकती दिख रही हैं। यह VIDEO मई को CM ने अपनी मैरिज एनिवर्सिरी के दिन ट्वीट किया था। दीपक जोशी के घर पहुंचे दिग्विजय सिंह कांग्रेस नेता व मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सोमवार रात करीब 9 बजे सिविल लाईन स्थित पूर्व मंत्री दीपक जोशी के घर पहुंच गए। दीपक जोशी से मुलाकात के बाद दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बातचीत की और कहा कि आज हमारे लिए तो सौभाग्य की बात है कि दीपक हमारे साथ हैं। भोपाल ग्वालियर जबलपुर समेत 18 जिलों में बारिश! मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर जारी है। मई महीने में तेज धूप की जगह तेज हवा-बारिश हो रही है। मंगलवार को भी भोपाल ग्वालियर-जबलपुर समेत प्रदेश के 18 जिलों में बारिश होने की संभावना है।