Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-May-2023

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनुभा मूंजारे ने थामा कांग्रेस का दामन कनकी के आवास टोला में ३ दिनो से विघुत नही रहने के कारण ग्रामीणो ने किया चक्काजाम भादुकोटा में पहली बार दो दिवसीय धार्मिक प्रवचन २३ मई से शुरू बालाघाट। लंबे समय से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अनुभा मंंूजारे के कांग्रेस मे शामिल होने की अटकले पर अब २१ मई को विराम लग गया है। महिला नेत्री अनुभा मूंजारे ने बेटे शांतनु के साभ भोपाल मे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी मे कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री एंव प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस का गमछा पहहनाकर उनका कांग्रेस परिवार मे स्वागत किया। इस अवसर पर अनुभा मंूजारे को कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ तक पहुचाने और सदस्यता दिलाने ने अहम भूमिका निभाने वाली लांजी विधायक हिना कावरे भी मौजूद रही ग्राम कनकी के आवास टोला में ३ दिनों से विघुत आपूर्ति नही रहने के कारण जहां आमजनो को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। ठिक उसी तरह ग्रामीणो को भी गर्मी के दिनो में बिना विघुत के रात गुजराना पड़ रहा है। इसी के चलते ग्राम कनकी चौक पर ग्रामीणो के द्वारा विघुत नही रहने के कारण चक्काजामा कर दिया गया। ओर जब तक विघुत नही आती तब तक चक्काजाम चलता रहेंगा। भरवेली बालाघाट जिले के परसावाड़ा ग्राम भादूकोटा में पहली बार २३ व २४ मई को प्रख्यात कथावाचक पं धीरेन्द्र शास्त्री जी बागेश्वर महाराज का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। सर्किट हाऊस में ओबीसी आयोग अध्यक्ष एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन आयुष विभाग के मंत्री रामकिशोर कावरे द्वारा संयुक्त रूप से एक पत्रकारवार्ता को सम्बोधित किया गया जहां पर ओबीसी आयोग अध्यक्ष बिसेन ने कहा कि केवल भारत ही नहीं विश्व में प्रभु राम की महिमा का गुणगान गर्व के साथ किया जाता है। कथावाचक बागेश्वर धाम महाराज का कार्यक्रम सुदूर अंचल परसवाड़ा में आयुष विभाग के मंत्री के माध्यम से आयोजित किया गया है इसका लाभ लेने एवं उनके विचारों से अवगत होने हम सभी को अपने अमूल्य समय में से कुछ समय निकाल कर वहां अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहिये।